ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुरानी दरों पर ही चालान करेगी पुलिस, वाहन चलाते समय सिर्फ न करें यह एक गलती, नहीं तो भरना होगा 10 हजार जुर्माना
यातायात निदेशालय का नया सर्कुलरचौतरफा विरोध को देखते हुए यातायात निदेशालय ने भी नया सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, पुलिसकर्मी अब वाहनों की धड़ल्ले से चेकिंग नहीं कर सकेंगे। जारी नये सर्कुलर में कहा गया है कि सिर्फ कागजात की जांच के नाम पर वाहनों को नहीं रोका जा सकेगा। जब तक कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करे, उसे रोका नहीं जाये। लेकिन, लखनऊ पुलिस ने शराब पीकर ड्राइविंग चलाने वालों पर सख्ती बरकरार रखी है। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से नई दरों के मुताबिक, 10 हजार रुपए ही वसूला जाएगा।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नहीं लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, पुरानी दरों पर ही होंगे चालान
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का प्रदर्शन
बांदा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की सड़कें बदहाल हैं। इनकी मरम्मत जरूरी है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। कई जगह सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। इस ओर भी सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नियम को हटाया जाना चाहिए या फिर इसमें थोड़ी कमी करनी चाहिये, ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
GOOD NEWS- अब सिर्फ चार दिन में बन जाएगा आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, हुआ ये बड़ा बदलाव
देखें वीडियो…