मामला मरका थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है। शनिवार को तड़के अनीता उर्फ ननकी (30) ने जहर निगल लिया। उसके पति धर्मवीर निषाद की चार साल पहले मौत हो गई थी। इसी के कुछ देर बाद अनीता के घर से चंद कदम दूर रहे रहे उसके भतीजे अमर (18) पुत्र सुभाषचंद्र निषाद की भी जहर खा लेने से हालत गंभीर हो गई। दोनों के परिजन उन्हें बबेरू सीएचसी लाए। यहां अनीता की मौत हो गई।
मरका थाना प्रभारी निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला है। मिली जानकारी का हवाला देकर बताया कि शुक्रवार को शाम सास ननकी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस पर अनीता और अमर के घरवालों के बीचलड़ाई हो गई। कुछ देर बाद अनीता ने जहर पी लिया। इसके बाद अमर ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।