श्वेता सिंह आत्महत्या गुत्थी बनती जा रही है। क्या आत्महत्या या फिर हत्या। हालांकि पुलिस जांच कर रही जल्द ही इस बात खुलासा भी हो जाएगा। मामले में चित्रकूट में कर्वी स्थित गोकुलपुरी शंकर बाजार निवासी श्वेता के भाई ओमकार सिंह ने बहन के ससुर राजबहादुर सिंह, पति दीपक सिंह, सास पुष्पा सिंह और जेठ धनंजय सिंह के खिलाफ प्रताड़ना और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुराल वालों पर 50 लाख दहेज मांगने और बेटा न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया, 26 अप्रैल को दीपक के पीटने पर मां, छोटा भाई और मौसी बहन के घर समझाने भी गई थीं। तब दीपक ने पिता का रसूख दिखाकर हत्या की धमकी दी थी। पुलिस छानबीन भी कर रही।
यह भी पढ़े –
मरने का बाद भी बिकरू में कायम है विकास दुबे की बादशाहत, रिश्तेदार ऐसे कट्टा-तमंचा लहरा कर बना रहे खौफ वीडियो में क्या बोल रही बेटियां श्वेता सिंह अपने पीछे तीन बेटियां सबसे बड़ी 14 वर्षीय अदिति सिंह, 10 वर्षीय अभिका सिंह उर्फ गौरी और चार वर्षीय अविष्का उर्फ बब्बू को छोड़ गई है। बेटियों ने वायरल वीडियो में कहा योगी-मोदी जी मेरी मम्मी को न्याय दिलाएं। मेरी मां को सबने मिलकर मार डाला। सबको जेल भेजा जाए। ये मार्मिक फरियाद रोते हुए श्वेता की बेटी अभिका और अदिति ने की। बच्चियों के मुताबिक, श्वेता को बाबा, दादी और पिता प्रताड़ित करते थे। बेटा न होने को लेकर अक्सर ताने देते थे। सोसाइटी में मां को बेइज्जत किया जाता था। बाबा कहते थे कि लड़कियों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाओ। लड़का चाहिए था। तलाक दे दो। दूसरी शादी कर लो। गालियां देते थे। मां को सबने मिलकर मार डाला। सबकी गिरफ्तारी की जाए।
यह भी पढ़े –
कानपुर में पीएनबी बैंक लॉकर से गायब 15 लाख के जेवर, जानिए क्या हुई घटना बेटियों को घर छोड़ के भागा दीपक श्वेता का पति दीपक सिंह घर से भागने से पहले मझली बेटी अभिका सिंह उर्फ गौरी को सर्वोदयनगर स्थित स्कूल लेने गया था। बेटी को स्कूल से लाकर घर के पास सड़क पर उतारा। कहा कि तुम्हारी मां मर चुकी है। इतना कहकर बेटियो को छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने श्वेता के पति को गिरफ्तार कर लिया है।