Farmer Registry:
बलरामपुर जिले के उपनिदेशक कृषि ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अब किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी कृषक बंधु से यह अपील की फार्मर रजिस्ट्री का आवश्यक रूप से करा लें क्योंकि फार्मर रजिस्ट्री की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। 15 दिन का समय और अवशेष बचा है। सभी कृषक जल्दी से जल्दी अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री आवश्यक रूप से करा लें। जिससे आप की पीएम किसान की किस्त में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए। इस रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम दर्ज होगा। उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दर्ज होगा। सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश और मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा। और सभी जमीनों का रिकॉर्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा इसके बाद किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। प्रगति शील किसान भाई राजकीय कृषि बीज भण्डार पर भी इसका प्रशिक्षण लेकर अपनी ग्राम सभा में किसनो की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इससे लाभार्थी को केवल सम्मान निधि नही अपितु किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी बिक्री, कृषि अवसंरचना फंड (AIF) जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
किसान अपने मोबाइल फोन से ऐसे कर सकते फार्मर रजिस्ट्री
वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या मोबाइल पर upfarmerregistry.up ke माध्यम से किसान खुद अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकते है।
किसान स्वयं फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए आवश्यक बिंदु इस प्रकार है
1- सर्वप्रथम किसान अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से यह तीन ऐप डाउनलोड करेगा
१- Farmer Registery UP
2-fc rd service
3-ehastakshar
यह तीनों ऐप डाउनलोड करने के बाद किसान Farmer Registery UP ऐप को खोलेगा और सर्वप्रथम साइन अप करके अपनी आईडी क्रिएट करेगा आईडी बनने के लिए यूजर आईडी में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड 8 अंकों का डालेगा साइन अप होने के बाद फार्मा रजिस्ट्री एप पर जाकर साइन इन करेगा। यूजर आईडी पासवर्ड डालकर और दिए गए विवरण को ध्यान पूर्वक भरेगा। अंत में उसे सक्सेसफुली होने के पश्चात एनरोलमेंट नंबर प्राप्त होगा। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।