जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के उदयपुर ग्राम में सरजू नहर में नहाते व टिकटाक वीडियो बनाते समय डूब कर मौत हो गई है। काफी खोजबीन के बाद मिले युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के जुडी कुइयां निवासी फैजान व सोनू अपने दोस्तों के साथ मोतीपुर के निकट उदईपुर ग्राम के पास सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए सरयू नहर में नहाने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उनकी मौत हो गई है। अन्य साथियों के द्वारा हो हल्ला मचाने पर स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी खोजबीन के बाद दोनों युवाओं के शव को नहर से बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। इस संबंध में जानकारी देते हुए पचपेड़वा थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि फैजान(22) पुत्र इजहारुलहक, सोनू पुत्र सलीम (20) जो टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए सरयू नहर में गए थे। जहां पर दोनों गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। ग्रामीणों की मदद से इनके शव को बाहर निकालकर लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।