Balrampur News:
बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले लोग जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर गए थे। श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा कर वापस लौट रहे थे। अचानक उड़ीसा प्रांत के बालेश्वर जिले के जलेश्वर के पास बस गहरी खाई में पलटने से बलरामपुर व सिद्वार्थनगर के दो-दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं दस लोगो की हालत गंभीर बनी है। सभी घायलों का इलाज उड़ीसा में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बस संख्या यूपी0 51 एटी – 6297 डुमरियागंज सिद्धार्थनगर से विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए उड़ीसा प्रान्त के बाबा भुनेश्वर नाथ, कोणार्क, जगन्नाथपुरी की यात्रा करके लौट रही थी। रास्ते में उड़ीसा के जनपद बालासोर में पलट गयी। जिसमें बलरामपुर जिले के रहने वाले राजेश मिश्रा और कमला देवी की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सभी घायलों का इलाज जनपद बालासोर (उड़ीसा) में चल रहा है।
इनकी हुई मौत ये लोग हुए घायल
मृतकों में बलरामपुर जिले के ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा के रहने वाले राजेश कुमार मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्रा तथा जिले के थाना गौरा चौराहा के गांव बेलहंसा की रहने वाली कमला देवी पत्नी पुन यादव तथा सिद्धार्थनगर जिले के राज प्रसाद यादव और शांताराम यादव हैं। घायलों में मुला यादव पत्नी राजकुमार यादव, शान्ति यादव,पत्नी ननकने यादव निवासी गण मिश्रौलिया थाना गौरा चौराहा, कपूर सिंह पुत्र मनोज सिंह, हेमलता सिंह पत्नी कपूर सिंह निवासीगण ग्राम बीरपुर पोखरा थाना गौरा चौराहा, तुषार मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा, विट्टा देवी पत्नी रामप्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव पुत्र भल्लू यादव निवासी ग्राम भगवतपुर भगोसर थाना गौरा चौराहा, सजीवन यादव पुत्र संपत यादव निवासी ग्राम सहियापुर कठेर थाना गौरा चौराहा,पुद्दन यादव पुत्र रामाधीन निवासी बेलहसा थाना गौरा चौराहा, बुधई लाल गुप्ता पुत्र रामसुंदर गुप्ता निवासीअदमतारा थाना पचपेड़वा हैं।