Balrampur Crime:
बलरामपुर जिले के ललिया थाना के गांव मटियरिया में हुईं। 63 वर्षीय वृद्ध की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही युवक विनोद चौहान को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो पूरे घटनाक्रम की पोल खुल गई।आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि खराब संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया हूँ। 1 जनवरी को मैंने शराब पी रखी थी। शाम को करीब 4 बजे मेरे पिता रंगीले के खेत में गन्ने का गेड़ काटने गए थे। मैं अपने पिता के पास खेत में गन्ने के गेड का गट्ठर लाने के लिए अपने घर से एक जूट की रस्सी लेकर खेत जा रह था। तभी मैंने देखा कि मेरे गांव की लीलावती पत्नी ननकऊ भी मेरे पीछे-पीछे लकड़ी तोड़ने जा रही थी।
आरोपी को पहले से पता था की लीलावती बटुये में पैसा रखती है
रामचन्द्र के गन्ने के खेत के पास लीलावती ने मुझे पीछे से आवाज दिया। और मुझे रोक कर कहा कि विनोद मेरी लकड़ी तुड़वा दो देर हो गई है। तो मैंने मना कर दिया। लीलावती मुझसे ऊलजलूल नाराज होकर अपशब्द कहने लगी। मैं भी उसकी तरफ गुस्से में पीछे मुड़कर देखा कि उसने कान में टप्स और नाक में फोफिया पहने हुए है। मुझे यह भी पता था कि उसके बटुये में कुछ पैसे रहते हैं। मुझे शराब पीने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। मैने मौके का फायदा उठा कर लीलावती को गन्ने के खेत गला पकड़ कर पटक कर जूट की रस्सी से लीलावती का हाथ पीछे करके बांध दिया। गन्ने के खेत मे ही गला दबाकर मार डाला। जब लीलावती मर गयी। तो उसके कान का टप्स निकाल लिया। और उसके बटुए में रखे 1500 रुपये भी ले लिया। मैं एक बार पहले भी जेल जा चुका हूँ। मैंने घटना को बड़ी सफाई से किया था। और कोई सबूत नहीं छोड़ा था। मुझे यह बिलकुल यकीन था कि मैं इस घटना को करके निकल जाऊँगा। पुलिस ने आरोपी विनोद चौहान को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। उसके पास से लूट के 12 सौ रुपये घटना में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद किया है।