बलरामपुर

युवती की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी, इस बात से तंग युवक ने पत्थर से कुचल दिया था सिर

Blind murder case: मामा के घर से निकली युवती की जंगल में मिली थी सिर कुचली लाश, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, युवती ने ही फोन कर युवक को बुलाया था मिलने

बलरामपुरJun 08, 2023 / 08:37 pm

rampravesh vishwakarma

Young girl murder accused arrested

कुसमी. Blind murder: 4 दिन पूर्व ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा जंगल में हुई 20 वर्षीय युवती के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल मृतका युवक से एकतरफा प्रेम करती थी व उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी से तंग आकर युवक ने पत्थर से वार कर युवती को मौत के घाट उतारने के बाद उसका चेहरा कुचल दिया था। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा जंगल में 4 जून की शाम एक 20 वर्षीय युवती की रक्तरंजित लाश मिली थी। अज्ञात आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
मामले में एसपी लाल उमेद सिंह के निर्देशन व एसडीओपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम जांच में जुट गई। इसमें मृतका की शिनाख्त सरस्वती गोंड़ पिता रामेश्वर गोंड़ 20 वर्ष के रूप में हुई।
इसके बाद विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम पंचायत अमरपुर के घुझरियापाठ निवासी 20 वर्षीय प्रदीप यादव पिता रामबालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।
इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, आरक्षक संजय साहू, चंद्ररसाय व मूलधर पैकरा शामिल रहे।

मामा के घर से निकली 20 वर्षीय युवती की जंगल में मिली लाश, बेरहमी से पत्थरों से कुचल दिया गया है सिर


इस वजह से कर दी हत्या
आरोपी ने बताया कि 2 जून की सुबह मृतका ने उसे फोन कर कहा कि भुलसीकला हाईस्कूल में पढ़ाई करने के बाद तुम मुझे भूल गए हो। मैं भुलसीकला मामा के घर आई हंू और तुमसे मिलना चाहती हूं। फिर शाम करीब 7 बजे दोनों की आमादारा गढ़वा टोली क्षेत्र के जंगल में मुलाकात हुई।
यहां बातचीत के दौरान मृतका ने युवक से कहा कि तुम्हें पसंद करती हूं और शादी करना चाहती हूं। मैं तुम्हारे घर में रहने आई हूं। इस पर प्रदीप ने कहा कि हमारी जाति अलग है, तुमसे शादी नहीं कर सकता।
ऐसा कहकर प्रदीप वहां से अपने घर की तरफ जाने लगा, लेकिन युवती पीछे से आकर दोबारा शादी के लिए जिद करने लगी। तब आवेश में आकर प्रदीप ने बड़े पत्थर से सिर पर वार कर मृतका को मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके चेहरे को भी पत्थर से कुचल दिया।

Hindi News / Balrampur / युवती की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी, इस बात से तंग युवक ने पत्थर से कुचल दिया था सिर

लेटेस्ट बलरामपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.