scriptआईजी बोले- नक्सल एरिया में गश्त के दौरान रहें अलर्ट, छोटी गलती भी पहुंचा सकती है बड़ा नुकसान | Surguja IG said- be careful in naxal effected area | Patrika News
बलरामपुर

आईजी बोले- नक्सल एरिया में गश्त के दौरान रहें अलर्ट, छोटी गलती भी पहुंचा सकती है बड़ा नुकसान

0 लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरगुजा आईजी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरान, जवानों से मिलकर मिठाई खिलाई और दिए जरूरी टिप्स

बलरामपुरMay 01, 2024 / 08:04 am

rampravesh vishwakarma

IG in Naxal effected Area
कुसमी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी अंकित गर्ग ने २८ अप्रैल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे। आईजी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित कैम्पों सबाग, बंदरचुआ, पुन्दाग का भ्रमण करते हुए ग्राम चरहू स्कूल परिसर में स्थापित जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त अस्थाई सुरक्षा कैंप पहुंचे। यहां तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जवानों को पेट्रोलिंग एवं अन्य कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान पूरी सतर्कता बरतने कहा। आईजी ने जवानों से कहा कि जब हम नक्सल एरिया में गश्त के लिए जाते हैंए हमें अपने आंख, कान खुले रखने चाहिए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा संबंधी दिए गए निर्देशों का अक्षरस: पालन करें, किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। हमारी एक छोटी सी गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। इसके बाद आईजी पुन्दाग कैम्प पहुंचे और यहां जवानों से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ एवं बलरामपर-रामानुजगंज जिले के अंतिम छोर जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर तथा थाना सामरीपाठ से 55 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पीपरढाबा, चरहू ग्राम अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। वर्तमान समय में नक्सल गतिविधियां इस क्षेत्र में बनी रहती हंै एवं सक्रिय नक्सलियों का दस्ता आज भी इस क्षेत्र में भ्रमणशील रहता है।
शासन के विकास कार्यों को जिले के अतिम छोर तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी सडक़ निर्माण कार्य प्रगति पर है।

IG Ankit garg with police jawans
आईजी अंकित गर्ग एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा सडक़ निर्माण कर रही एजेंसी को सुरक्षा का पूरा भरोसा देकर वर्षा ऋतु आने से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने कहा गया है। वहीं आईजी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कम्प में तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सडक़ निर्माण की सुरक्षा में खुला अस्थाई कैम्प

नक्सलियों द्वारा पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी निर्माणाधीन सडक़ के कार्य को बाधित करने की आशंका पर रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों, मशीनों एवं रोड निर्माण कार्य करने वाले कार्मिकों की सुरक्षा हेतु निर्माण एजेंसी द्वारा सुरक्षा की मांग की गई थी।
इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ दिन पूर्व ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुंदाग अटल चौक से चरहू तक 8 किमी रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया गया था।
साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता का देखते हुए रोड निर्माण एजेंसी को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त कर कार्य में लगे वाहनों, मशीनों एवं श्रमिकों की सुरक्षा हेतु एक अस्थाई सुरक्षा कैंप ग्राम चरहू स्कूल परिसर में जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के साथ 16 अप्रैल को स्थापित किया गया है। इससे रोड निर्माण कार्य तेज गति से निरंतर प्रगतिरत है।

Hindi News / Balrampur / आईजी बोले- नक्सल एरिया में गश्त के दौरान रहें अलर्ट, छोटी गलती भी पहुंचा सकती है बड़ा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो