चूहा पकडऩे बिल में हाथ डाला तो सांप ने डसा, जब फन फैलाए बाहर निकला तो पास खड़े दोस्तों के भी उड़ गए होश
Snake bite: दोस्तों के साथ जंगल में मवेशियों को चराने के दौरान 12 वर्षीय बालक की चूहे पर पड़ गई थी नजर, जब उसे पकडऩे गया तो बिल में घुस गया था चूहा, बालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कुसमी. Snake bite: सामरी पाठ क्षेत्र से लगे झारखंड के एक गांव में बिल में घुसे चूहे को पकडऩे के दौरान 12 वर्षीय बालक को सांप ने डस लिया। दरअसल जंगल में मवेशियों को चराने के दौरान बालक की नजर चूहे पर पड़ी। वह उसे पकडऩे के लिए दौड़ा तो वह पास के ही एक बिल में घुस गया। जब बालक ने फावड़े से वहां की मिट्टी हटाने के बाद बिल में हाथ डाला तो कुछ काटने का एहसास हुआ। हाथ बाहर निकालते ही बिल से फन फैलाए एक सांप निकला। यह देख उसके साथ रहे दोस्तों के भी होश उड़ गए। बालक को परिजनों द्वारा कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदाग से लगे झारखंड के थाना महुआडांड़ अंतर्गत ग्राम बांसडीह निवासी 12 वर्षीय अभय नगेशिया पिता परशु शनिवार को दोस्तों के साथ मवेशियों को चराने पास के जंगल में गया था। उसी दौरान उन्हें एक बड़े आकार का चूहा दिखाई दिया।
जब सभी उसे पकडऩे की कोशिश करने लगे तो वह पास ही मौजूद एक बिल में घुस गया। यह देख अभय भी अपने दोस्तो के साथ बिल में घुसे चूहे को पकडऩे में जुट गया। बताया जा रहा है कि नगेशिया व आदिवासी समाज के लोग चूहे को खाते भी है। इस वजह से सभी ने पहले फावड़े से बिल की कुछ दूर तक खुदाई की।
इसके बाद अभय ने चूहे को पकडऩे बिल में जैसे ही हाथ डाला तो उसे कुछ काटने का एहसास हुआ। ऐसे में उसने झट से अपना हाथ बाहर निकाल लिया। कुछ ही पल में जब बिल से एक जहरीला सांप अपना फन फैलाकर बाहर निकला तो सभी के होश उड़ गए।
अस्पताल में कराया गया भर्ती इधर दर्द व जलन से अभय की हालत बिगडऩे लगी तो वह दौडक़र घर पहुंचा। उसने सांप द्वारा डसे जाने की बात परिजन को बताई। चूंकि उसका पिता रांची गया हुआ तो तो चाचा कन्हाई नगेशिया उसे लेकर कुसमी अस्पताल पहुंचा। यहां समय पर उपचार शुरु हो जाने से बालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Hindi News / Balrampur / चूहा पकडऩे बिल में हाथ डाला तो सांप ने डसा, जब फन फैलाए बाहर निकला तो पास खड़े दोस्तों के भी उड़ गए होश