गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चुनचुना-पुंदाग क्षेत्र (56 serial IED blast) को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कई काम कराए जा रहे हैं। इनमें से एक सबाग से पुंदाग तक सड़क निर्माण कार्य भी है। इस निर्माण कार्य में भी माओवादी बाधा बन रहे हैं।
मतदान केंद्र किया गया था शिफ्ट
नक्सलियों की चुनचुना-पुंदाग क्षेत्र में लगातार धमक के कारण प्रशासन द्वारा विधानसभा व लोकसभा चुनाव में यहां के मतदान केंद्र को बंदरचुआ में शिफ्ट किया गया था। इसके बावजूद मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था।
संभवत: माओवादी मतदान के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी कारण उन्होंने पुंदाग मिडिल स्कूल से दक्षिण दिशा में करीब 500 मीटर की दूरी पर चुड़ैलढोड़ा में जवानों को निशाना बनाना चाहा। इसके लिए उन्होंने यहां की सड़क पर 56 आईईडी (56 serial IED blast) बिछाई थी।
आकाशीय बिजली ने मंशा को किया नाकाम
जवानों के लिए बिछाए गए 56 आईईडी (56 serial IED blast) को आकाशीय बिजली ने शुक्रवार की शाम नाकाम कर दिया। सिरियल ब्लास्ट से क्षेत्र जरूर दहल गया लेकिन माओवादियों की मंशा पूरी नहीं हो पाई।
बारिश के कारण नहीं पहुंच पाई पुलिस की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही सामरी थाना से एसआई विनोद पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए लेकिन भारी बारिश के कारण आगे नहीं जा पाए। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ व विकट घाट होने से उन्हें परेशानी हुई। वहीं सीआरपीएफ जवानों की टीम बाइक से मौके तक पहुंची। एसआई विनोद पासवान ने सीरियल ब्लास्ट (56 serial IED blast) की पुष्टि की है।