बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिगवां निवासी 5 महिलाएं व एक युवती गुरुवार की दोपहर 3-3 के गु्रप में अलग-अलग जगह महुआ डोरी बीन रही थीं। एक ग्रुप में 2 महिलाएं बबली व पानकुंवर तथा 18 वर्षीय अनिता गुप्ता जबकि दूसरे गु्रप में 3 महिलाएं सुरभी, निर्मला व केशकुमारी पति जयप्रकाश 45 वर्ष थीं।
आकाशीय बिजली गिरने की घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे दौडक़र महुआ पेड़ के नीचे पहुंचे। यहां देखा कि सभी 6 महिलाएं जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी थीं। इसके बाद परिजनों द्वारा सभी को संजीवनी 108 व अन्य माध्यम से वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
आकाशीय बिजली से बालिका की भी मौत
इधर वाड्रफनगर विकासखंड के ही ग्राम कुंडी निवासी 12 वर्षीय बालिका पिंकी खैरवार पिता रामखेलावन गुरुवार की दोपहर गांव में ही महुआ डोरी बीनने गई थी। इसी दौरान दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच गरज-चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। यह देख डोरी बीन रही पिंकी झोला लेकर भागने लगी। इसी बीच वहां आकाशीय बिजली आ गिरी, इसकी चपेट में आकर पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई।