scriptVideo: Breaking: महुआ डोरी बीनने गईं महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, बालिका व युवती समेत 3 की मौत, 4 गंभीर | Sky lightning: 3 women death from sky lightning including 4 girl | Patrika News
बलरामपुर

Video: Breaking: महुआ डोरी बीनने गईं महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, बालिका व युवती समेत 3 की मौत, 4 गंभीर

Sky lightning: मौसम ने दोपहर में अचानक ली करवट और बारिश के बीच आसमान से आ गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आ गईं 5 महिलाएं, एक युवती व एक बालिका, घायल 4 महिलाओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुरJun 22, 2023 / 07:47 pm

rampravesh vishwakarma

sky lightning

Women admit in hospital who injured from sky lightning

वाड्रफनगर. Sky lightning death: सरगुजा संभाग में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गुरुवार की दोपहर बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बीच 2 जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। इसकी चपेट में आकर महुआ डोरी बीनने गईं 5 महिलाएं , एक युवती व एक बालिका चपेट में आ गईं। हादसे में एक युवती, एक महिला व बालिका समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिलाओं को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिगवां निवासी 5 महिलाएं व एक युवती गुरुवार की दोपहर 3-3 के गु्रप में अलग-अलग जगह महुआ डोरी बीन रही थीं। एक ग्रुप में 2 महिलाएं बबली व पानकुंवर तथा 18 वर्षीय अनिता गुप्ता जबकि दूसरे गु्रप में 3 महिलाएं सुरभी, निर्मला व केशकुमारी पति जयप्रकाश 45 वर्ष थीं।
दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने सभी अलग-अलग जगह पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी दौरान वहां तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। इसकी चपेट में सभी आ गईं। हादसे में अनिता गुप्ता व केशकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 महिलाएं घायल हो गईं।
Sky lightning death
अस्पताल में कराया गया भर्ती
आकाशीय बिजली गिरने की घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे दौडक़र महुआ पेड़ के नीचे पहुंचे। यहां देखा कि सभी 6 महिलाएं जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी थीं। इसके बाद परिजनों द्वारा सभी को संजीवनी 108 व अन्य माध्यम से वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने अनिता गुप्ता व केशकुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरभी, निर्मला, पानकुंवर व बबली का इलाज जारी है। आकाशीय बिजली की घटना में मृत युवती व महिला के परिजनों सहित गांव में मातम पसर गया है।

शिक्षिका की फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी लाश, 20 दिन बाद पुलिस ने पति को भेजा जेल


आकाशीय बिजली से बालिका की भी मौत
इधर वाड्रफनगर विकासखंड के ही ग्राम कुंडी निवासी 12 वर्षीय बालिका पिंकी खैरवार पिता रामखेलावन गुरुवार की दोपहर गांव में ही महुआ डोरी बीनने गई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lyxr1
इसी दौरान दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच गरज-चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। यह देख डोरी बीन रही पिंकी झोला लेकर भागने लगी। इसी बीच वहां आकाशीय बिजली आ गिरी, इसकी चपेट में आकर पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News / Balrampur / Video: Breaking: महुआ डोरी बीनने गईं महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, बालिका व युवती समेत 3 की मौत, 4 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो