script2 महिला पटवारी बोलीं- एसडीएम कहते हैं ‘…दिन में बुलाऊं या रात में, आना पड़ेगा, नई तो…’, दी आत्मदाह की चेतावनी | SDM said to 2 women patwari, i call you day or night, will come | Patrika News
बलरामपुर

2 महिला पटवारी बोलीं- एसडीएम कहते हैं ‘…दिन में बुलाऊं या रात में, आना पड़ेगा, नई तो…’, दी आत्मदाह की चेतावनी

Women Patwaries complaint of SDM: दोनों महिला पटवारियों ने एसडीएम पर मीटिंग में अपशब्दों का प्रयोग करने सहित लगाए अन्य कई गंभीर आरोप, महिला आयोग व पटवारी संघ (Patwari union) के जिलाध्यक्ष से की शिकायत, सीएम को भी भेजी शिकायत की प्रतिलिपि

बलरामपुरDec 16, 2022 / 06:57 pm

rampravesh vishwakarma

women patwaries complaint of SDM

Chhattisgarh Rajya Mahila Ayog office

राजपुर. Women Patwaries complaint of SDM: बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में पदस्थ 2 महिला पटवारियों ने वहां के एसडीएम पर कलक्टर को उनके इशारे पर चलने, नौकरी खाने की धमकी देने, मीटिंग में अपशब्दों का प्रयोग करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाया है। दोनों ने मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग व पटवारी संघ के अध्यक्ष से की है। उन्होंने शिकायत की प्रतिलिपि सीएम को भी भेजी है। एसडीएम के खिलाफ जांच व कार्रवाई नहीं होने पर दोनों ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।

2 महिला पटवारियों बीना भगत व अनुमति पैंकरा ने राज्य महिला आयोग व पटवारी संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र उरमालिया को भेजे गए पत्र में लिखा है कि राजपुर एसडीएम शशि कुमार चौधरी उनपर जबरन दवाब बनाकर गलत प्रतिवेदन बनवाते हैं, साथ ही नागरिकों से अवैध उगाही करने कहते हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रति मीटिंग मे अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम हमसे कहते हैं कि तुम लोग शिकायत में बुरी तरह फंस गए हो।

मेरे इशारे पर कलेक्टर साहब चलते हैं, मैं तुम लोगों की नौकरी खा जाऊंगा। मैं जब भी बुलाऊं, दिन में या रात में आना पड़ेगा, नहीं तो तुम लोगों के खिलाफ जांच बैठाकर सेवा-पुस्तिका खराब कर दूंगा।

अतिक्रमण कर बसा लिया था गांव, सिर्फ 17 मकान तोड़ा और बुलडोजर लेकर भाग निकला वाहन मालिक


आत्मदाह की चेतावनी
महिला पटवारियों ने एसडीएम पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो, मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, आयुक्त सरगुजा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर बलरामपुर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को भी प्रेषित की है। कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह (Self immolation) की चेतावनी दी है।

शिकारियों के तार में फंसे 3 भालू, 1 छूटा तो भागते समय 8 घायल, रेस्क्यू में दूसरे भालू की मौत


दोनों के खिलाफ शिकायत की चल रही जांच, इसलिए कर रहीं शिकायत
दोनों महिला पटवारियों के विरुद्ध शिकायत (Complaint) प्राप्त हुई थी, इस पर जांच चल रही हैं, इसलिए पटवारियों द्वारा इस तरह की शिकायत की जा रही है।
शशि कुमार चौधरी, एसडीएम, राजपुर

Hindi News/ Balrampur / 2 महिला पटवारी बोलीं- एसडीएम कहते हैं ‘…दिन में बुलाऊं या रात में, आना पड़ेगा, नई तो…’, दी आत्मदाह की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो