बलरामपुर जिले के कुसमी जनपद अंतर्गत ग्राम करकली निवासी राजकुमार बुनकर पिता जनक बुनकर उम्र 36 वर्ष को बलात्कार के मामले में जिला जेल में निरूद्ध था। जेल अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह राजकुमार को नाश्ता करने के बाद सीने में दर्द की शिकायत हुई।
उसकी तबियत बिगडऩे पर जिला जेल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का शव स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है, वह पूरी तरह स्वस्थ था।
परिजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय डॉक्टर के बदले बाहर से डॉक्टर बुलाकर अधिकारियों की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पीएम कराने की बात पर अड़े हुए थे। वहीं अब मौत का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएग।
नाबालिग बेटी का लडक़ों के साथ काम पर जाना पिता को नहीं लगता था अच्छा, कुल्हाड़ी से काट डाला
जेलर बोले- सुबह नाश्ते के बाद बिगड़ी तबियतजेलर वाल्मीकि धु्रव ने कहा कि मृतक राजकुमार सुबह तक स्वस्थ था। सुबह नाश्ते के बाद अचानक उसने सीने में दर्द की शिकायत की, प्राथमिक इलाज के लिए उसे दर्द की दवा दी गई, इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया परंतु डॉक्टर के अनुसार रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी।
26.52 लाख का शासकीय राशन घोटाला: सोसायटी संचालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
परिजन बोले- पूरी तरह था स्वस्थमृतक की पत्नी, छोटे भाई विजय बुनकर एवं अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही शव को देखकर रोने-बिलखने लगे। उन्होंने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि मृतक पूरी तरह स्वस्थ था, उसकी हत्या की गई है।
बीते सोमवार को हमलोग मिलकर गए थे, तब वह पूरी तरह स्वस्थ था, परंतु शुक्रवार को अचानक पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई। परिजन का कहना था कि स्थानीय डॉक्टर को छोडक़र बाहर से डॉक्टर बुलाकर अधिकारियों की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाए।