scriptमेयर का डॉक्टर रूप, बुजुर्ग महिला का इलाज करने पहुंच गए 110 किमी दूर, महिला ने की जिद | Mayor as a Doctor: Mayor reached 110 Km for old age woman treatment | Patrika News
बलरामपुर

मेयर का डॉक्टर रूप, बुजुर्ग महिला का इलाज करने पहुंच गए 110 किमी दूर, महिला ने की जिद

Mayor as a doctor: अंबिकापुर नगर निगम (Ambikapur Nagar Nigam) के मेयर डॉ. अजय तिर्की के सेवा भावना की हो रही सराहना, यहां डॉक्टर (Doctor) के रूप में 7 साल दे चुके हैं सेवा

बलरामपुरJun 26, 2021 / 11:17 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur mayor treatment of woman

Mayor Dr. Ajay Tirkey

रामानुजगंज। रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व बीएमओ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ रहे अम्बिकापुर मेयर डॉ. अजय तिर्की (Mayor Dr. Ajay Tirkey) से क्षेत्रवासियों को इलाज कराने को लेकर विश्वास अभी भी कायम है। नगर के वार्ड क्रमांक 10 की महिला जिसका 6 वर्ष पूर्व पैर टूटा था, उसका इलाज डॉक्टर अजय तिर्की ने ही किया था।
वहीं 3 दिन पूर्व जब महिला का पैर फिसलने से कुल्हा टूटा तो घरवालों ने डॉक्टर अजय तिर्की से अंबिकापुर आकर इलाज कराने का अनुरोध किया तो उन्होंने खुद रामानुजगंज आकर बुजुर्ग महिला का इलाज कर राहत दी। डॉ. अजय तिर्की की इस सेवा भावना की जमकर सराहना हो रही है।

‘डॉक्टर अजय तिर्की’ दूसरी बार बने अंबिकापुर के महापौर, अजय अग्रवाल को मिली सभापति की कुर्सी, 3 मंत्रियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण


गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी अखतरुन निशा उम्र 75 वर्ष का घर में पैर फिसलने से कुल्हा टूट गया था जिसके इलाज के लिए घर वालों ने डॉक्टर अजय तिर्की से बात की एवं अंबिकापुर उनके पास जाकर इलाज कराना चाह रहे थे।
लेकिन डॉ अजय तिर्की बुजुर्ग महिला की स्थिति समझते हुए रामानुजगंज के नजदीक अपने नवापारा स्थित घर पर आए, फिर यहां महिला का इलाज किया। घर वालों ने बताया कि जब 6 साल पहले पैर टूटा था तब डॉ. अजय तिर्की द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया गया था।

कोरोना संकट की इस घड़ी में महापौर ने निभाया डॉक्टर का फर्ज, महिला का किया इलाज, बोले- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

तब से घर वालों का अटूट विश्वास डॉक्टर अजय तिर्की की चिकित्सा पर है। इस कारण घरवाले चाहते थे कि डॉक्टर अजय तिर्की से ही इलाज कराएं।


पिछली बार भी किया था नि:शुल्क इलाज
बुजुर्ग महिला के पुत्र राजू ने बताया कि पिछली बार भी मां का इलाज डॉक्टर अजय तिर्की द्वारा किया गया था। वहीं इस बार भी इलाज उन्होंने ही किया। हम पैसा देने की जिद करते रहे परंतु उन्होंने एक रुपए भी इलाज के नाम पर नहीं लिया।

घरों से निकले वेस्ट पानी को वाटर हार्वेस्टिंग से कनेक्ट करने का ट्रायल महापौर के वार्ड में शुरु, …तो होगा पहला शहर


डॉ. तिर्की से ही इलाज कराने की थी जिद
75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का कुल्हा टूटने के बाद वह बार-बार अपने पुत्र से डॉक्टर अजय तिर्की से ही इलाज कराने की जिद कर रही थी। इस कारण घर वालों ने डॉ अजय तिर्की से ही संपर्क साधा। घरवाले भी चाहते थे कि डॉक्टर अजय तिर्की ही इलाज करें।

2004 से 2011 तक दे चुके हैं सेवाएं
डॉ. अजय तिर्की ने 2004 से 2011 तक रामानुजगंज में अपनी सेवाएं दी थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण अंबिकापुर जिला चिकित्सालय (Ambikapur Medical college hospital) में हो गया था जहां आरएमओ के रूप में उन्होंने कार्य किया था। रामानुजगंज में अपने पदस्थापना के दौरान उनके चिकित्सकीय कार्य की सेवा भावना से सभी प्रभावित थे।

Hindi News / Balrampur / मेयर का डॉक्टर रूप, बुजुर्ग महिला का इलाज करने पहुंच गए 110 किमी दूर, महिला ने की जिद

ट्रेंडिंग वीडियो