IAS Fake Account: कलेक्टर के नाम से व्हाट्सएप पर बनाई फर्जी ID, फिर लोगों के साथ करता था ऐसी हरकतें…
IAS Fake Account: प्रदेश में साइबर अपराधियों की करतूत बढ़ती ही जा रही है। बलरामपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें शातिर साइबर कलेक्टर के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।
IAS Fake Account: बलरामपुर में साइबर अपराधियों की बड़ी करतूत सामने आई है। शातिर साइबर अपराधियों ने कलेक्टर के नाम पर फर्जी वाट्सऐप आईडी बनाई और ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
दरअसल जिले में साइबर अपराधियों ने कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी वाट्सऐप एकाउंट बनाया है और इसके जरिए ठगी का प्रयास कर रहे हैं। ठगी के लिए फर्जी संदेश भेज रहे हैं।
IAS Fake Account: इस पर कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे संदेशों से सतर्क रहें और किसी अनजान नंबर से आने वाले संदेशों पर भरोसा न करें। उन्होंने संदिग्ध संदेश या कॉल मिलने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करने की भी अपील की है।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार हुए चोर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो कैदियों ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब उन्हें दंतेवाड़ा कोर्ट में पेशी के बाद जगदलपुर की जेल ले जाया जा रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर…
आपसी विवाद में कैंची से पत्नी की हत्या
विधानसभा पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कोर्ट में केस डायरी पेश की। जिला न्यायाधीश ने केस डायरी, गवाहों के बयान और पेश किए गए साक्ष्य के आधार पर फैसला सुनाया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Hindi News / Balrampur / IAS Fake Account: कलेक्टर के नाम से व्हाट्सएप पर बनाई फर्जी ID, फिर लोगों के साथ करता था ऐसी हरकतें…