गौरतलब है कि 4 अगस्त को पहाड़ी मंदिर में दर्शन के लिए एक युवक के साथ जा रही नाबालिक पहाड़ी कोरवा लडक़ी के साथ मितगई रोड पर वन वाटिका के समीप बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया था। वहीं उसके परिचित युवक से डरा धमका 20 हजार रुपए भी ले लिए।
घटना के दूसरे दिन नाबालिक द्वारा रामानुजनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अपराध पंजीबद्ध कर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। लेकिन रात में मुख्य आरोपी समेत 2 पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।
इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए चार टीम गठित की थी। टीम ने फरार एक आरोपी शंकर सोनी पिता नंदू सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 रामानुजगंज को उत्तर प्रदेश के बभनी से गिरफ्तार किया,
वहीं दूसरे आरोपी हसनैन अंसारी उर्फ मि_ू पिता अलाउद्दीन अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 रामानुजगंज को झारखंड के रेहला से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दोस्त के साथ मंदिर आई नाबालिग से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार, पुलिस हिरासत से 2 फरार, एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
एक को यूपी तो दूसरे को झारखंड से दबोचा गयाइस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीओपी रामानुजगंज के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश एवं दूसरे को झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
शहद निकालते मधुमक्खियों ने किया हमला, पेड़ से गिरकर किशोर की मौत, डर से दोस्तों ने उफनती नदी में फेंक दी लाश
मुख्य आरोपी ने पुलिस को खूब छकायापूरी वारदात का मास्टरमाइंड शंकर सोनी जो थाने से फरार हो गया था, इसे पकडऩा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। उसने पुलिस को खूब छकाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहले बिहार के डिहरी पहुंची तो पता चला कि वह गढ़वा आ गया है, इस पर तत्काल पुलिस गढ़वा आई तो वहां से जानकारी मिली कि नगर रोड पर गया है।
नगर रोड में जब पुलिस गई तो वहां से जानकारी मिली कि यूपी भाग गया। इसके बाद बसंतपुर थाना के सहयोग से उसे अंतत: उत्तर प्रदेश के बभनी से गिरफ्तार किया गया। शंकर सोनी को पकडऩे के लिए पूरी रात पुलिस परेशान रही।