बलरामपुर। Gamblers arrested: बलरामपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम भनौरा के सतीसेमर पारा में जुए की फड़ पर दबिश देकर 11 जुआरियों (Gamblers arrested) को धर दबोचा। इनके पास से 88 हजार से अधिक रकम जब्त कर सभी के खिलाफ छग जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पकड़े गए जुआरियों में आरक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नपा कर्मचारी व आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल हैं।
शुक्रवार को बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनौरा के सतीसेमर पारा में जुए का फड़ चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद घेराबंदी कर फड़ (Gamblers arrested) में दबिश दी।
इस दौरान जुआ (Gamblers arrested) खेलते रामदास गुप्ता पिता शिवशंकर गुप्ता 42 वर्ष निवासी वार्ड वार्ड 7 बलरामपुर, सुग्रीव पिता रामदास 35 वर्ष निवासी वार्ड 9 बलरामपुर, खलील अंसारी पिता अहमद अली अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 दहेजवार बलरामपुर, मनव्वर अंसारी पिता शकील अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड 14 बलरामपुर,
विकास कुमार गुप्ता पिता शंकर साव उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड 2 बलरामपुर, पांडु राम पिता रामलोचन 40 वर्ष निवासी तुरीडीह बलरामपुर, श्याम गुप्ता पिता रामरतन गुप्ता 45 वर्ष निवासी दहेजवार बलरामपुर, रामेश्वर सिंह पिता रामनाथ 25 वर्ष निवासी आवरी बलरामपुर,
प्रमोद टोप्पो पिता पीएस टोप्पो 37 वर्ष रक्षित केंद्र बलरामपुर, महिपाल कुजूर पिता ईमिल कुजूर 55 वर्ष निवासी वार्ड 13 बलरामपुर व संजय प्रसाद गुप्ता पिता लखन साव 40 वर्ष वार्ड 10 दहेजवार बलरामपुर शामिल हैं।
पुलिस ने जुआरियों (Gamblers arrested) के पास से 88 हजार 200 रुपए जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई। पकड़े गए जुआरियों में सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिपाल कुजूर, नगर पालिका के कर्मचारी खलील अंसारी, आम आदमी पार्टी के नेता सुग्रीव व आरक्षक प्रमोद टोप्पोशामिल हैं।
Hindi News / Balrampur / Gamblers arrested: आरक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, आप नेता समेत 11 जुआरी गिरफ्तार, नपा कर्मचारी भी शामिल