कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम कोटालू निवासी सरिता मंझवार पिता रामदास 17 वर्ष व सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम ईदरीपाठ निवासी 18 वर्षीय संदीप मंझवार किसी रिश्तेदार के यहां आते-जाते मिले थे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे, यह बात पता चलने पर दोनों के माता-पिता ने भी उनकी शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया था।
तब से करीब 8 महीने से दोनों एक दूसरे के घर आना-जाना करते थे। लेकिन ज्यादातर समय दोनों ग्राम ईदरीपाठ में ही रहते थे। इस बीच मंगलवार को संदीप का पिता किशन मझवार मवेशी चराने गया था। वही संदीप व सरिता स्वतंत्रता दिवस पर गांव के स्कूल में चल रहे कार्यक्रम देखने गए थे।
जब दोपहर करीब 3.30 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ तो वहां से संदीप ने सरिता को घर भेज दिया और खुद गांव की तरफ जाकर उधर से शराब के नशे में घर लौटा। उसने सरिता से खाना मांगा लेकिन नशा अधिक होने से बिना खाना खाए ही सो गया।
Video: स्कूल बस में छात्रा से छेडख़ानी, परिजनों ने छात्र की लाठी-डंडे व हाथ-मुक्के से की बेदम पिटाई, देखें वीडियो
इसी बीच देर शाम करीब 6 बजे गांव का मोटू नामक युवक वहां पहुंचा और संदीप को दरवाजा खोलने के लिए कहा। जब संदीप दरवाजा खोला तो उसे सरिता का ध्यान आया और उसे देखने जैसे ही वह भीतर के कमरे में गया तो वहां उसका शव फांसी पर लटका मिला।
Video: मां-बेटे ने पड़ोसी युवक की सिलबट्टे व पीढ़े से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या, रंजिश के बाद भी दोनों में थी दोस्ती
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिसघटना की सूचना पर बुधवार को सामरी पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। घटना से परिजन सदमे में हैं। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।