scriptCG TI Suspend: नाप दिए गए टीआई और हवलदार, आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, जानें मामला… | CG TI Suspend: TI and constable suspended in Chhattisgarh | Patrika News
बलरामपुर

CG TI Suspend: नाप दिए गए टीआई और हवलदार, आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, जानें मामला…

CG TI Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में टीआई और हवलदार के निलंबित किए जाने से थाना में हड़कंप मच गया है। इस मामले में आईजी ने तत्काल प्रभाव से इन्हें ससपेंड किया।

बलरामपुरAug 16, 2024 / 01:59 pm

Laxmi Vishwakarma

CG TI Suspend
CG TI Suspend: बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है कि यहां रामानुजगंज के थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय सहकारी बैंक में गड़बड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ करने पर यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

EOW raid in Raipur: ईओडब्ल्यू की फिर बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी

CG TI Suspend: जानें पूरा मामला

दरअसल, सहकारी बैंक में 1 करोड़ 33 लाख की गड़बड़ी आई थी, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने इसकी शिकायत आईजी से की थी। जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरगुजा आईजी ने रामानुजगंज थाना में पदस्थ थाना प्रभारी ललित यादव और प्रधान आरक्षक उमेश यादव को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें

EOW-ACB Raid in Bhilai: एसीबी/ईओडब्ल्यू के रडार में होटल व्‍यवसायी, IAS-IPS अधिकारियों का है करीबी…

स्‍टाम्‍प शुल्‍क की छूट में गड़बड़ी

CG TI Suspend: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सीजी जीएसटी के एक अफसर को सस्पेंड करने के बाद शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। स्‍टाम्‍प शुल्‍क की छूट में गड़बड़ी, गाइड लाइन दरों के उल्‍लंन का दोषी पाए गए 3 वरिष्‍ठ उप पंजीयकों को निलंबित कर दिया गया है।

Hindi News / Balrampur / CG TI Suspend: नाप दिए गए टीआई और हवलदार, आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो