scriptCG road accident: औराझरिया घाट पर पलटा ट्रैक्टर, नल-जल योजना के श्रमिक की मौत, 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर | CG road accident: Tractor overturned at Aurajharia Ghat, worker died | Patrika News
बलरामपुर

CG road accident: औराझरिया घाट पर पलटा ट्रैक्टर, नल-जल योजना के श्रमिक की मौत, 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर

CG road accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, ट्रैक्टर में सवार थे 7 मजदूर, घाट के ढलान पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया था ट्रैक्टर

बलरामपुरJul 09, 2024 / 01:06 pm

rampravesh vishwakarma

CG road accident
CG road accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर रविवार की देर शाम 7 बजे बलरामपुर से लगे औराझरिया घाट के पास एक टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में नल-जल योजना में काम करने वाले एक मजदूर की मृत्यु हो गई, वहीं ट्रैक्टर में सवार 4 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश मेरठ जिला से कुछ मजदूर बलरामपुर जिले में आकर के नल-जल योजना में स्ट्रक्चर निर्माण आदि के कार्य कर रहे हैं। रविवार को इनमें से 7 मजदूर ट्रैक्टर में स्ट्रक्चर सहित अन्य निर्माण सामग्री लेकर बलरामपुर से रामानुजगंज रोड के ग्राम मितगई जा रहे थे।
बलरामपुर से जैसे ही ट्रैक्टर औराझरिया के पहले घाट के ढलान पर पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर के पलटने (CG road accident) से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम के अमित मिंज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
CG road accident
इसके बाद हाइड्रा मंगवाकर ट्रैक्टर को मुख्य मार्ग से हटवा कर किनारे कराया। इसके बाद वहां से आवागमन बहाल हुआ। इधर दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चला रहा चालक वसीद अंसारी पिता भूरा उम्र 30 वर्ष निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश को अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं (CG road accident) घायल जुबेर खान एवं छोटू खान की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, अन्य दो लोगों को सामान्य चोटें लगी थी जिन्हें प्राथमिक उपचार उपरांत छुट्टी दे दी गई। सोमवार को मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें
CG cash van accident: 2 करोड़ रुपए से भरा कैश वैन नेशनल हाइवे पर पलटा, 2 गार्ड समेत 5 घायल, पहुंची पुलिस

सडक़ पर बिखर गई थी निर्माण सामग्री

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर में लदी हुई निर्माण सामग्री सडक़ पर बिखर गई थी। इसकी वजह से आवागमन लगभग आधे घंटे बाधित रहा। यातायात की टीम द्वारा जेसीबी से ट्रैक्टर एवं बिखरे हुए सामानों को सडक़ के किनारे कराया गया। इसके बाद आवागमन शुरु हो सका।

Hindi News/ Balrampur / CG road accident: औराझरिया घाट पर पलटा ट्रैक्टर, नल-जल योजना के श्रमिक की मौत, 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो