कुसमी। CG bus accident: अंबिकापुर से कुसमी की तरफ गुरुवार को आ रही एक यात्री बस सेमरा के पेट्रोल पंप के आगे एक मोड़ में अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने कार व बाइक को टक्कर (CG bus accident) मार दी, फिर किराना दुकान में जा घुसी। दुर्घटना में कार, बाइक व दुकान का शेड क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस के परिचालक व कुछ यात्रियों को चोटें आईं। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि दुकान की शेड सडक़ की ओर निकली हुई है। सरपंच-सचिव की समझाइश के बाद भी इसे हटाया नहीं गया।
गुरुवार की सुबह 8 बजे अंबिकापुर से शिबा बस क्रमांक सीजी 15 डी एक्स-2312 सवारियों को लेकर कुसमी की तरफ आ रही थी। इसी ग्राम सेमरा में स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी कार, बाइक को टक्कर मारते हुए किराना दुकान में जा घुसी। इससे कार, बाइक व दुकान का शेड क्षतिग्रस्त (CG bus accident) हो गया।
वहीं बस के परिचालक सहित सवारियों में बालकेश्वरी बाई सहित अन्य को चोटें आई। इनका कुसमी अस्पताल में उपचार किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार, बाइक व किराना दुकान प्राथमिक शाला बादा में पदस्थ शिक्षक मुरारी प्रसाद गुप्ता की है। दुकान के साथ शिक्षक का मकान भी है।
गनीमत रही कि घटना के दौरान दुकान के परछी या सडक़ में कोई व्यक्ति नहीं था, अन्यथा किसी की जान जा सकती थी। शिक्षक ने मामले (CG bus accident) की रिपोर्ट कुसमी थाना में दर्ज कराई है।
सेमरा के ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने अपने मकान के सामने जो दुकान बनाए हैं, वह मुख्य मार्ग से सटा हुआ है, वहां मोड़ व ढालान होने से हमेशा दुर्घटना (CG bus accident) की आशंका बनी रहती है।
CG bus accident: सरपंच-सचिव ने भी शेड़ हटाने दी थी समझाइश
सेमरा पंचायत के सचिव सूरजमल सोनी व सरपंच हरेंद्र नाथ द्वारा भी शिक्षक को समझाइश देकर दुकान का शेड हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं माने, अब यह हादसा (CG bus accident) हो गया।
Hindi News / Balrampur / CG bus accident: कार और बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार