scriptCG big incident: नाला पार करते समय पानी की तेज धार में बह गई महिला, बाइक सवार 2 युवक बाल-बाल बचे | CG big incident: a woman blown away in the river | Patrika News
बलरामपुर

CG big incident: नाला पार करते समय पानी की तेज धार में बह गई महिला, बाइक सवार 2 युवक बाल-बाल बचे

CG big incident: बलरामपुर जिले में हुई घटनाएं, नाला था उफान पर और पार कर रही थीं 5 महिलाएं, चार तो पार हो गईं, लेकिन एक बह गई, शाम तक नहीं चल सका पता

बलरामपुरAug 09, 2024 / 09:13 pm

rampravesh vishwakarma

CG big incident
रामानुजगंज. CG big incident: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक में दो अलग-अलग घटना में एक पंडो महिला नाला पार करते समय बह (CG big incident) गई। साथ रही महिलाओं ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की धार इतनी तेज थी कि वह बहती चली गई और उसका कुछ पता नहीं चला। एसपी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में जुटी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं (CG big incident) चल सका। इधर दूसरी घटना में बाइक सवार 2 युवक नाला पार करने के दौरान बहने लगे, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया।
मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। वहीं शुक्रवार की दोपहर 1 बजे ग्राम चेरा की 5 महिलाएं जिसमें रजवंती पंडो पिता राम लोचन पंडो उम्र 55 वर्ष भी थी, सभी खुखड़ी खोजने जंगल की ओर गईं थीं। सभी महिलाएं पांगन नदी में मिलने वाले बघुवार नाला को पार करके दूसरी ओर जा रहीं थीं।
CG big incident
इस दौरान 4 महिलाएं तो निकल गई, लेकिन रजवंती फिसल गई एवं बहने (CG big incident) लगी, यह देखकर अन्य 4 महिलाओं ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु धार इतनी तेज थी कि वह आगे निकल गई। चारों महिलाओं ने उसे घंटों तक खोजने का प्रयास किया। इसी बीच घटना की जानकारी ग्राम के अन्य लोगों को भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को भी मामले से अवगत कराया गया। इस पर एसपी ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर जाने का निर्देश दिया। देर शाम तक महिला का कुछ पता नहीं चल सका था।
यह भी पढ़ें
Breaking News: घर जाने निकले डिप्टी रेंजर की 4 दिन बाद नदी में मिली लाश, बह गए थे ऑफिसर

बाइक का पहिया पत्थर में फंसा और बहने लगे युवक

बिहार के बक्सर जिला के कांत पंडित एवं राजू पंडित बाइक से विजयनगर की बस्ती में पौधा पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों शुक्रवार की सुबह 11 बजे नाला पार कर रहे थे तो उनके बाइक का एक पहिया पत्थर में फंस गया और देखते-देखते दोनों युवक व बाइक बहने लगे
CG big incident
जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल मदद करने का प्रयास किया परंतु तब तक दोनों बहते हुए काफी आगे निकल चुके थे। बाइक भी बहते हुए आगे निकल गया था। बहुत मशक्कत के बाद दोनों युवकों व बाइक को बाहर निकाला जा सका।

Hindi News / Balrampur / CG big incident: नाला पार करते समय पानी की तेज धार में बह गई महिला, बाइक सवार 2 युवक बाल-बाल बचे

ट्रेंडिंग वीडियो