बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरपान निवासी सोना यादव ने 18 दिसंबर को थाने में सूचना दी थी कि उसका छोटा पुत्र विनोद यादव 16 दिसंबर की रात से घर से गायब है। मामले में पुलिस गुम इंसान दर्ज किया था। मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सनावल थाना प्रभारी रजनीश सिंह, त्रिकुंडा थाना प्रभारी सतीश सहारे व डिंडो चौकी प्रभारी भागवत नायकर के नेतृत्व में मामले की जांच शुरु की गई।
बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख की हत्या
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद यादव का गांव के ही कपिलदेव मरकाम की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश भी थी। 16 दिसंबर की रात मृतक विनोद अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।
रात में ही बांध में फेंक दी लाश
बेहोश विनोद को पिता-पुत्र ने मरा समझकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके मुंह व हाथ बांध दिए। फिर रात करीब 1 बजे दोनों बाइक पर बीच में लाश रखकर डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम कुंडपान जंगल के ठड़घटिया बांध के पास पहुंचे। यहां शरीर में पत्थर बांधकर उसे बांध में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र बलरामपुर जिले के ग्राम पीपरपान सनावल निवासी कपिलदेव मरकाम पिता स्व. चरकू सिंह 48 वर्ष व विजय मरकाम पिता कपिलदेव मरकाम 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में एएसआई राममिलन मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, मंचन राम, श्रीनाथ सिंह, आरक्षक कृष्णा मरकाम व राममूरत यादव शामिल रहे।