कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी कम होना शुरु ही हुआ है कि ब्लैक फंगस ने भी राज्य सहित जिलों में दस्तक दे दी है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पीपरपान, सनावल निवासी कुमारू यादव 60 वर्ष कोरोना से संक्रमित था।
शव लाने की चल रही तैयारी
ब्लैक फंगस से मृत ग्रामीण के पुत्र कमलेश यादव ने अपने पिता का शव एम्स रायपुर से प्राप्त करने रामानुजगंज तहसीलदार को आवेदन सौंपा है। परिजनों की ओर से शव गृहग्राम लाने की तैयारी चल रही है।
कमजोर इम्यूनिटी वाले हो रहे शिकार
डॉक्टरों के अनुसार जिन व्यक्तियों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, उन्हें ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। कोरोना पॉजिटिवों को दवा के रूप में स्टेरॉयड दिया जाता है, यह इम्यूनिटी को कम करता है, इसी दौरान यदि पूरी सावधानी नहीं बरती गई तो मरीज ब्लैक फंगस की चपेट में आ जाता है।