scriptअब गांव में ही खुल गया School, जंगली रास्ते से बच्चों के जाने का झंझट खत्म | Balrampur : Now the school opened in village, the children elimination to go wild way | Patrika News
बलरामपुर

अब गांव में ही खुल गया School, जंगली रास्ते से बच्चों के जाने का झंझट खत्म

रामचंद्रपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र परहियाडीह के ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी, कलक्टर ने किया स्कूल का शुभारंभ

बलरामपुरSep 28, 2016 / 04:05 pm

Pranayraj rana

students and people in programme

students and people in programme

बलरामपुर. वनांचल क्षेत्र के ग्राम परहियाडीह के ग्रामीणों का वर्षों पुरानी मांग उस समय पूरी हुई जब कलक्टर अवनीश कुमार शरण ने मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समक्ष गांव में मिडिल स्कूल का शुभारंभ किया। इसे लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह एवं त्यौहार जैसा माहौल था कि 46 बच्चे अब गांव के ही मिडिल स्कूल में पढ़ेगें। अब उन्हें 5 किमी पहाड़ व 5 किमी पक्की सड़क का सफर तय कर 10 किलोमीटर दूर स्कूल जाना नहीं पड़ेगा।

रामचन्द्रपुर विकासखंड के ग्राम परहियाडीह में मिडिल स्कूल शुभारंभ के अवसर पर कलक्टर अवनीश कुमार शरण ने स्कूल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम लोग अनेक निर्माण कार्य करवाते हैं लेकिन कई सड़क बनाने से भी ज्यादा खुशी स्कूल खोलने से हो रही है क्योंकि मैं आज इस कुर्सी पर बैठा हूं तो सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के कारण ही हूं।

उन्होंने कहा कि परहियाडीह के बच्चों के पैदल चलकर पहाड़ी रास्ते होते हुए स्कूल जाने की जानकारी मिलने पर डिप्टी कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवीन भगत को भेजकर स्थिति का जायजा लिया और जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता ने मेरे निर्देश को गंभीरता से लेकर कार्य किया। इसके कारण गांव में मिडिल स्कूल खोलना संभव हो सका है।

कलक्टर नेे कहा कि समस्याओं को बताना और उसे सामने रखना, शासन के योजना कैसी चल रही यह सब जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया तथा वाट्स एप के माध्यम से जानकारी मिलती है। इसी प्रकार जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों पर आधारित जानकारी मिलने पर शीघ्रतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मीडिल स्कूल के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के विषय को अच्छे पढ़ाने के लिए निर्देश दिये और स्कूली बच्चों से कहा कि दूसरे गांव के स्कूल जाने में जो समय लगता था उस समय का सदुपयोग अपना पढ़ाई में लगाएं।

कार्यक्रम को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य मुमताज अंसारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष इन्द्री आयाम, ग्राम पंचायत की सरपंच मानमती एवं क्षेत्र जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पढ़-लिखकर गांव व शहर को बना सकते हैं सुंदर
कलक्टर ने कहा कि अच्छा पढ़-लिखकर अपने परिवार, गांव तथा शहर को सुन्दर बना सकते हैं। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डिप्टी कलक्टर नवीन भगत को स्कूल भवन परिसर के खण्डहर भवन को एक माह में अतिरिक्त कक्ष को अच्छे से बनाकर तैयार करने एवं मध्यान्ह भोजन अच्छी गुणवत्ता के साथ बच्चों को खिलाने के आवश्यक निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये।

Hindi News / Balrampur / अब गांव में ही खुल गया School, जंगली रास्ते से बच्चों के जाने का झंझट खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो