scriptभोजपुरी गायक निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली के कार्यक्रम में दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, इस वजह से हुए नाराज | Angry Spectators broken chairs in Nirahua and Amrapali programme | Patrika News
बलरामपुर

भोजपुरी गायक निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली के कार्यक्रम में दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, इस वजह से हुए नाराज

Bhojpuri Singer Nirahua: तातापानी महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी कलाकारों ने दी प्रस्तुति, आधे घंटे चले कार्यक्रम के बाद दर्शकों ने मचाया हंगामा, जमकर तोड़ी कुर्सियां, पुलिस ने दिखाई सख्तीे

बलरामपुरJan 17, 2024 / 08:17 pm

rampravesh vishwakarma

Tatapani Mahotsava

Spectators broken chairs in Nirahua and Amrapali programme

बलरामपुर. Bhojpuri Singer Nirahua: तातापानी समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या में आमंत्रित भोजपुरी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी गीतों से संस्कृतिक संध्या की समां बांधी। उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी गीतों को गाया। हालांकि उनकी प्रस्तुति का समय काफी कम होने से कुछ दर्शक नाराज हो गए और उन्होंने कुर्सियां तोड़ दी, इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने थोड़ी सख्ती दिखाकर मामले को शांत किया। कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों से भी काफी संख्या में दर्शक जुटे थे।

बलरामपुर के धार्मिक व दार्शनिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के समापन दिवस जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थल पूरी तरीके से दर्शकों से भरा रहा।
तातापानी महोत्सव के समापन के दिन जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्रों ने तातापानी के मंच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न विधाओं के नृत्य शैली और नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया।
भोजपुरी गायक निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली के कार्यक्रम में दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, इस वजह से हुए नाराज
साथ ही नावेद ग्रुप ने मंच पर अपना रंग बिखेरा व बॉलीवुड के गानों व राधा तेरी चुनरी लाल में, राधा कृष्ण के भेष में अपना नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
हास्य कवि बंशीधर मिश्रा के कविताओं से पूरा जन सैलाब हंसी से गूंज उठा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं टीम ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। सेक्सोफोन से बॉलीवुड के गानों पर आशीष महतो द्वारा शानदार धुन की प्रस्तुति दी गईए जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के इन गानों ने तातापानी महोत्सव में बांधा समां, मंत्री समेत झूमे हजारों लोग


आदिवासी परिधान में किया फैशन रैंप वॉक
तातापानी महोत्सव के अंतिम दिवस आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा ट्राइबल फैशन वॉक का आयोजन किया गया।

ट्राइबल फैशन वॉक में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आदिवासी आभूषणों एवं परिधानों को पहनकर रैम्प वॉक किया, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया।

Video: बीच शहर लड़कियों के दो गुटों में मारपीट, बाल पकडक़र जमीन पर गिराया, वीडियो वायरल


इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
कार्यक्रम के अंतिम दिवस भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी गीतों से संस्कृतिक संध्या की समां बांधी। उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी गीतों को गाया। उन्हें देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी।
भोजपुरी गायक निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली के कार्यक्रम में दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, इस वजह से हुए नाराज
वह रात करीब 9.45 में स्टेज पर पहुंचे और 10.30 बजे उनका कार्यक्रम समाप्त हो गया। इस बीच उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति लगभग आधे घंटे ही चली, इससे दर्शक नाराज हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ कुर्सियां तोड़ दी, वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को नियंत्रित किया।

Hindi News / Balrampur / भोजपुरी गायक निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली के कार्यक्रम में दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, इस वजह से हुए नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो