PM Awas Yojana: 21 हजार परिवारों की दिवाली बनी खुशियों वाली, 45 हजार आवास को मिली मंजूरी
PM Awas Yojana: बलौदाबाजार जिले में 21 हजार से ज्यादा परिवारों को पीएम आवास की मंजूरी मिली है। दीपावली से पहले सरकार की तरफ से मिले इस तोहफे ने उनके त्योहार की खुशियां कई गुना बढ़ा दी हैं।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 21 हजार से ज्यादा परिवारों को पीएम आवास की मंजूरी मिली है। दीपावली से पहले सरकार की तरफ से मिले इस तोहफे ने उनके त्योहार की खुशियां कई गुना बढ़ा दी हैं। शनिवार को एक दिवसीय आवास मेले में जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा योजना के तहत 21,290 हितग्राहियों के लिए आवासों का भूमिपूजन किया।
PM Awas Yojana: यहां 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई। 5 और हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया। इस दौरान 4 लखपति दीदियों और 8 महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, सरकार गरीबों के लिए पक्के मकान का सपना साकार कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई थी।
PM Awas Yojana: उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर परिवार को पक्का मकान, शौचालय और गैस चूल्हा मिले। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए गौरव का दिन है। इस मौके पर सांसद कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा और पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े ने भी अपने विचार रखे।
45 हजार को मंजूरी मिली 42 हजार मकान बना चुके
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया, जिले को पीएम आवास योजना के तहत 28,766 आवासों की स्वीकृति मिली है। यह ऐतिहासिक आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि 2018 तक जिले को 45,000 आवासों की स्वीकृति मिली थी। इनमें से 42,000 आवास पूर्ण हो चुके हैं। नए आवासों को मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
मेले में कई स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल्स पर आवास हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, पूर्ण आवास वाले हितग्राही और महिला समूह द्वारा विभिन्न सेवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, विजय केशरवानी आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Baloda Bazar / PM Awas Yojana: 21 हजार परिवारों की दिवाली बनी खुशियों वाली, 45 हजार आवास को मिली मंजूरी