25 मई से इस वर्ष का नौतपा प्रारंभ हो रहा है।मौसम विशेषज्ञों ने नौतपा के दौरान जमकर गर्मी पड़ने और लू चलने की चेतावनी दी है।
बलोदा बाज़ार•May 25, 2020 / 08:26 am•
Bhawna Chaudhary
आज से शुरू हुआ नौतपा, मौसम विभाग ने दी लू चलने की चेतावनी
बलौदा बाजार. 25 मई से इस वर्ष का नौतपा प्रारंभ हो रहा है। नौतपा के सप्ताह भर पहले से प्रदेश में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के प्रकोप से हलकान हैं। प्रतिदिन नौतपा जैसे हालात झेल रहे हैं। सोमवार से नौतपा प्रारंभ होने के बाद आगामी 9 दिन भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। जो सामान्य जनों के साथ साथ अलग- अलग राज्यों से आ रहे तथा क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे मजदूरों- ग्रामीणों के लिए परीक्षा की घड़ी होगी।
Hindi News / Baloda Bazar / आज से शुरू हुआ नौतपा, मौसम विभाग ने दी लू चलने की चेतावनी