CG Kidnapping Case: 24 घंटे बाद भी चार माह के बच्चे का नहीं मिला सुराग, अपहरण से सहमे ग्रामीण…
कंट्रोल रूम में कॉल करने पर जवाब मिला- इस बारे में नहीं पता
CG Kidnapping: हमारा सवाल था, नाबालिगों की तस्वीर जारी नहीं की जा सकती। फिर कोई नाबालिग को पहचानेगा कैसे और पुलिस को जानकारी कैसे देगा? सामने से जवाब मिला, आप क्या कह रहे हैं। कंयूजिंग से लग रहे पुलिसवाले ने सवाल दोहराने कहा। हमने फिर पूछा। इस बार भी जवाब नहीं मिला, सो जाहिर था कि विभाग के लोगों को ही इस आदेश के बारे में कुछ नहीं पता था। स्टाफ ने अपने से बड़े एक अधिकारी का नंबर देकर उनसे जानकारी लेने कहा। उनसे फोन पर संपर्क हो नहीं पाया, तो ऊपर हमारा सवाल अधूरा ही रह गया है।CG Kidnapping: स्कूल शुरू होते ही गायब होने लगीं नाबालिग लड़कियां, कहीं मानव तस्करी तो नहीं?
रोड एक्सीडेंट में मरने वाले 65 फीसदी तक कम हुए
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, लापरवाही पूर्वक वाहन चालान में ब्रीथ एनालाइजर और इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही शाम 6 से रात 9 बजे तक एनफोर्समेंट की गुणवत्ता सुधारने से दुर्घटना एवं मृत्यु में प्रभावी रूप से कमी आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल अगस्त से 22 सितंबर तक जिले में कुल 65 सडक दुर्घटना हुईं।कहां-कितने किडनैप, जानिए…
भाटापारा ग्रामीण 17लवन 16
पलारी 12
कसडोल 9
बलौदाबाजार 8
सिमगा 7
हथबंद 4
गिधपुरी 4
गिधौरी 4
राजादेवरी 3
सुहेला 2
भाटापारा शहरf