scriptBaloda Bazar Violence: बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते समाज में हिंसा भड़काने लग गए थे गुरुजी, मुख्य साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार | Baloda Bazar Violence: The school principal turned out to be the mastermind of Balodabazar violence | Patrika News
बलोदा बाज़ार

Baloda Bazar Violence: बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते समाज में हिंसा भड़काने लग गए थे गुरुजी, मुख्य साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

Violence in Baloda Bazar: कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक शिक्षक भी है।

बलोदा बाज़ारJul 16, 2024 / 01:45 pm

चंदू निर्मलकर

Baloda Bazar vioence
Violence in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में समाने आए अंग्निकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक शिक्षक भी है। पड़ताल में पता चला कि ये तो अग्निकांड के मुख्य साजिशकर्ताओं में एक है। यानी बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते गुरुजी समाज में हिंसा भी भड़काने लगे।

Violence in Chhattisgarh: पूरे आंदोलन के दौरान किया मंच संचालक

मिली जानकारी के अनुसार, पलारी में रहने वाले शिक्षक मोहन बंजारे ने पूरे आंदोलन के दौरान मंच संचालक किया। प्रदर्शन की रणनीति बनाकर दीगर जिलों से लोगों को बलौदाबाजार आने के लिए उकसाया। अधिक से अधिक लोगों को बलौदाबाजार आने के लिए तैयार किया।
यह भी पढ़ें

Baloda Bazar Violence: भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, अब तक 148 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

साथ ही मंच संचालक के रूप में उत्तेजित व भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को मंच पर बुलाकर भीड़ को भड़काने का काम किया। मामले में शिक्षक के अलावा कोमल संभाकर धमतरी, दिनेश कुमार बंजारे महासमुंद, विजय कुमार बंजारे महासमुंद को भी गिफ्तार किया गया है। प्रकरण में अब तक कुल 163 लोगों की गिरतारी हो चुकी है।

Hindi News / Baloda Bazar / Baloda Bazar Violence: बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते समाज में हिंसा भड़काने लग गए थे गुरुजी, मुख्य साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो