इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से भी प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन प्रदेश में लगातार जारी है। इसके कारण फिलहाल तापमान में बदलाव की संभावना कम है। अगले कुछ दिनों में तापमान गिर सकता है। साथ ही दुर्ग जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
अप्रैल के महीने के अकसर लू की दस्तक होती है। करीब 12 साल में यह पहली मर्तबा है जब अप्रैल में इस बार एक भी दिन हीटवेव यानी लू नहीं चली है। इसी तरह अधिकतम तापमान भी 43 डिग्री के ऊपर नहीं गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल का यह महीना ऐसे ही ठंडा गुजरेगा। तापमान लू के स्तर तक पहुंचने की संभावना भी कम है।