जूट के पुराने बारदाने के मिलेंगे 25 रुपए
किसान बारदाना ला रहे हैं। किसानों के लाए जूट के पुराने बरादाने के बदले प्रति बारदाना किसानों को 25 रुपए दिया जाएगा। धान खरीदी की शुरुआत में ही बारदाना की कमी होना शासन-प्रशासन की तैयारी को उजागर कर रहा है। किसानों ने लाए 801 पुराने बारदाने
शुक्रवार की स्थिति में देखा जाए तो जिले के खरीदी केंद्रों में किसानों ने 801 पुराने जूट के बारदाने लाए हैं। केंद्रों में बारदानों की कमी पड़ गई है। धान खरीदी केंद्र सुचारू रुप से चलाने किसानों को इस पर सहयोग करना होगा। कई जगह किसान विरोध भी कर सकते हैं।
केंद्रों में 7 लाख पुराने बारदाने ही शेष
जिले के 143 धान खरीदी केंद्रों की रिपोर्ट कार्ड देखें तो पुराने बारदाना की काफी कमी है। केंद्रों में लगभग 7 लाख ही पुराने बारदाना बचे हैंं। बचे धान को खरीदने के लिए लगभग एक करोड़ 93 लाख बारदाना की जरूरत है। दवा छिड़काव से धान की फसल हुई थी खराब, 14 किसानों को कंपनी ने दिया 24.26 लाख का चेक
दिवाली के बाद से मिलर्स ने भी नहीं दिया पुराना बारदाना
दिवाली के पहले तो मिलर्स ने पुराने बारदाना जरूर दिए, लेकिन दिवाली के बाद से बारदाना ही नहीं दिए। जिले के मिलर्स कस्टम मिलिंग की बची राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज है। हालांकि अधिकारियों ने पुराने बारदाना उपलब्ध कराने सहयोग मांगा है।
प्रति जूट बारदाना का 25 रुपए दिया जाएगा
बालोद जिला खाद्य अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने कहा कि पुराने बारदानों की व्यवस्था की जा रही है। धान खरीदी सुचारू रूप से चलाने किसानों को सहयोग करना होगा। किसी केंद्र में पुराने बारदाने नहीं है तो किसान अपने घरों से जूट बारदाना ला सकते हैं। प्रति जूट बारदाना का 25 रुपए दिया जाएगा।