scriptPM Awas Yojana Rural: पीएम आवास योजना ग्रामीण में होगी भर्ती, जानें कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि… | Recruitment will be done in PM Awas Yojana Rural | Patrika News
बालोद

PM Awas Yojana Rural: पीएम आवास योजना ग्रामीण में होगी भर्ती, जानें कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि…

PM Awas Yojana Rural: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदाें पर भर्ती की जाएगी।

बालोदSep 27, 2024 / 04:27 pm

Love Sonkar

PM Awas Yojana Rural
PM Awas Yojana Rural: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों (संविदा) पर भर्ती की जाएगी। जिला पंचायत के मुय कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदाें पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CG News: चार जिलों में खुलेगा जिला आयुर्वेद कार्यालय, 16 पदों पर होगी भर्ती…

इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर को कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। रिक्त पदों एवं भर्ती की जानकारी जिले की वेबसाइट एव जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर देखे सकते हैं।

इससे संबंधित और भी खबरें

CM साय के निर्देश पर विधि विभाग में 362 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की स्वीकृति एवं विभागों द्वारा भर्ती विज्ञापन निकालने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, नगर सैनिकों सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति एवं भर्ती की लंबित प्रक्रिया शुरू करने की सहमति के बाद विभाग भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती, 5 अक्टूबर को होगा दस्तावेजों का सत्यापन…

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) में कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती परीक्षा व्यापमं ने मार्च में आयोजित की थी, जिसके परिणाम व्यापमं की ओर से घोषित किए जा चुके हैं। कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अगले चरण में 5 अक्टूबर दिन शनिवार को सफल परीक्षार्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया जाना है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Balod / PM Awas Yojana Rural: पीएम आवास योजना ग्रामीण में होगी भर्ती, जानें कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि…

ट्रेंडिंग वीडियो