scriptकोरोना को मात देकर घर लौटा 62 साल का बुजुर्ग, आर्मी जवान बेटे के संपर्क में आकर हुए थे संक्रमित | Four patients recovered from corona in Balod, discharged from hospital | Patrika News
बालोद

कोरोना को मात देकर घर लौटा 62 साल का बुजुर्ग, आर्मी जवान बेटे के संपर्क में आकर हुए थे संक्रमित

जिले में 60 साल से अधिक कोरोना संक्रमित के सिर्फ दो ही मरीज है, जिसमें से एक 80 साल की महिला भी है और अब ये दोनों कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। (Chhattisgarh coronavirus update)

बालोदJul 21, 2020 / 12:36 pm

Dakshi Sahu

कोरोना को मात देकर घर लौटा 62 साल का बुजुर्ग, आर्मी जवान बेटे के संपर्क में आकर हुए थे संक्रमित

कोरोना को मात देकर घर लौटा 62 साल का बुजुर्ग, आर्मी जवान बेटे के संपर्क में आकर हुए थे संक्रमित

बालोद . जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को राहतभरी खबर है। जिला कोविड-19 अस्पताल से चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब चारों अपने घर में 14 दिनों तक होम आइसोलेट रहेंगे। बड़ी बात यह है कि 62 वर्षीय संक्रमित ने भी कोरोना को मात दे दी। जिले में 60 साल से अधिक कोरोना संक्रमित के सिर्फ दो ही मरीज है, जिसमें से एक 80 साल की महिला भी है और अब ये दोनों कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। दरअसल कोरोना चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना 60 से अधिक उम्र के लोगों के लिए ज्यादा परेशानीदायक रहता है। लेकिन इस उम्र के मरीज भी स्वस्थ हो रहे है।
आर्मी जवान स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज
सोमवार को जिला कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए चार कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन सेना के जवान भी हैं। एक 62 वर्षीय वृद्ध बघमरा के आर्मी जवान के पिता भी है। स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए मरीजों में एक धनेली का आर्मी जवान, एक दल्लीराजहरा व दो बघमरा के हैं।
अब तक 59 मरीज स्वस्थ हो चुके
चार कोरोना संक्रमितों के डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में कोरोना के 18 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज कोविड-19 असप्ताल में जारी है। जिले में अब तक 77 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। कुल 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Hindi News / Balod / कोरोना को मात देकर घर लौटा 62 साल का बुजुर्ग, आर्मी जवान बेटे के संपर्क में आकर हुए थे संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो