script8 माह से गायब मगेश्वर को तेलंगाना के सरपंच और साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर उनके भाई तक पहुंचाया | मानवीय पहल: दंतेवाड़ा में इलाज से मानसिक स्थिति में हो रहा सुधार | Patrika News
बालोद

8 माह से गायब मगेश्वर को तेलंगाना के सरपंच और साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर उनके भाई तक पहुंचाया

आठ माह पहले कोयंबटूर तमिलनाडु से गायब हुआ मगेश्वर अब अपने परिवार के पास लौट आया है। उसे तेलंगाना के सरपंच अब्दुल गफ्फार एवं उसके साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर दंतेवाड़ा में बड़े भाई विशाल ठाकुर के पास पहुंचाया। विशाल ठाकुर दंतेवाड़ा पुलिस में है।

बालोदNov 20, 2024 / 11:35 pm

Chandra Kishor Deshmukh

आठ माह पहले कोयंबटूर तमिलनाडु से गायब हुआ मगेश्वर अब अपने परिवार के पास लौट आया है। उसे तेलंगाना के सरपंच अब्दुल गफ्फार एवं उसके साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर दंतेवाड़ा में बड़े भाई विशाल ठाकुर के पास पहुंचाया। विशाल ठाकुर दंतेवाड़ा पुलिस में है।
Human Story आठ माह पहले कोयंबटूर तमिलनाडु से गायब हुआ मगेश्वर अब अपने परिवार के पास लौट आया है। उसे तेलंगाना के सरपंच अब्दुल गफ्फार एवं उसके साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर दंतेवाड़ा में बड़े भाई विशाल ठाकुर के पास पहुंचाया। विशाल ठाकुर दंतेवाड़ा पुलिस में है।

इंटरनेट और ट्रेवल कंपनी के माध्यम से घर के बारे में पता लगाया

मगेश्वर भटकते हुए तेलंगाना के सरपंच अब्दुल गफ्फार को मिला। उसने पूछताछ में अपने घर के पुराना नंबर ही बता पाया। इसके बाद सरपंच और उसके साथियों ने इंटरनेट से सर्च किया, तब पता चला वह छत्तीसगढ़ के बालोद से है। फिर बालोद के ट्रेवल कंपनी से बात कर जानकारी ली और परिजनों से बात की। मोबाइल नंबर मिला तो वीडियो कॉलिंग से उसके भाई विशाल ने मगेश्वर से बात की। इसके बाद सरपंच अब्दुल गफ्फार व उनके साथियों ने लगभग 500 किमी सफर तय कर दंतेवाड़ा पुलिस में कार्यरत विशाल ठाकुर के पास उस छोड़ा।
यह भी पढ़ें

दवा छिड़काव से धान की फसल हुई थी खराब, 14 किसानों को कंपनी ने दिया 24.26 लाख का चेक

दंतेवाड़ा पुलिस व बड़े भाई ने सरपंच को दिया 10 हजार इनाम

सरपंच सहित उनके साथियों के इस प्रयास की दंतेवाड़ा पुलिस ने सराहना की और 10 हजार रुपए इनाम राशि भेंट की। सरपंच अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद सद्दाम, बी. चेनाई, के. महेश, सी. मलेश भी साथ आए थे। मगेश्वर काफीी कमजोर हो चुका है। उसकी मानसिक स्थिति भी थोड़ी ठीक नहीं है। हालांकि पहले से सुधार आ रहा है। धीरे-धीरे वह लोगों को पहचान रहा है।
यह भी पढ़ें

हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के प्रेम विवाह मामले में थाने में बवाल

मगेश्वर ने कहा- सब कुछ लुटेरों ने छीन लिया

मगेश्वर ने बड़े भाई विशाल ठाकुर को बताया कि वह ईशा फाउंडेशन के महाशिवरात्रि मेले में शामिल हुआ। इसके बाद उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया। उसके साथ क्या हुआ, याद नहीं है। अपने आप इधर-उधर चलने लगा। अकेला पाकर कुछ लोगों ने मोबाइल पैसे सब छीन लिए। दर-दर की ठोकर खाता रहा। कोई तरस खाकर उसे खाना देता था तो कोई दुत्कार देता था।

मेरी बहन की शादी में जाना है

जिस समय मगेश्वर कोयंबटूर गया तो कुछ माह बाद ही उसकी बहन की शादी थी। लापता होने की वजह से वह बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाया, लेकिन आज भी कह रहा है कि बहन की शादी में घर जाना है।

Hindi News / Balod / 8 माह से गायब मगेश्वर को तेलंगाना के सरपंच और साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर उनके भाई तक पहुंचाया

ट्रेंडिंग वीडियो