जिला अस्पताल में ये निर्माण किया जाएगा
15 हजार लीटर की पानी टंकी: जिला अस्पताल परिसर में 5 लाख 9 हजार 177 रुपए की लागत से 15 हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। जिला अस्पताल में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। कई बार पानी की पूर्ति नगर पालिका के टैंकरों के माध्यम से किया जाता है। कई बार पानी नहीं होने से जिला अस्पताल में हंगामा भी हो जाता है। टंकी निर्माण से पर्याप्त पानी रहेगा। जल संकट की स्थिति निर्मित नहीं होगी।
परिजन प्रतीक्षालय का निर्माण: जिला अस्पताल परिसर में ही 11 लाख 24 हजार रुपए की लागत से परिजन प्रतीक्षालय का निर्माण होगा। मरीजों के परिजनों को राहत मिलेगी। वर्तमान में परिजन प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण मरीजों के परिजन होटल से खाना लाते हैं। वहीं बाहर में सोते हैं। इसकी मांग कुछ वर्षों से चल रही थी।
एंबुलेंस व वाहन पार्किंग शेड निर्माण : जिला अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पार्किंग शेड के लिए 7 लाख 2 हजार रुपए व वाहन पार्किंग शेड के लिए 3 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति हुई है। इसके अलावा अन्य कार्य भी होंगे।
पत्रिका ने लगातार उठाया था मुद्दा, मिली स्वीकृति
जिला अस्पताल में परिजन प्रतीक्षालय, वाहन पार्किंग शेड, जिला अस्पताल में जल संकट को लेकर पत्रिका ने मुद्दा उठाकर लगातार समाचार प्रकाशित किया था। मामले में पत्रिका की पहल रंग लाई और स्वीकृति भी मिल गई।
जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा
सीजीएमएससी जिला प्रभारी एसआर देहारी ने कहा कि जिला अस्पताल में परिजन प्रतीक्षालय, वाहन पार्किंग, पानी टंकी निर्माण सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति मिली है। जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।