scriptचोरहापड़ाव दुर्घटना : संयुक्त टीम ने दुर्घटना के कारणों का लगाया पता, कई खामियां दूर करने के दिए निर्देश | संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण | Patrika News
बालोद

चोरहापड़ाव दुर्घटना : संयुक्त टीम ने दुर्घटना के कारणों का लगाया पता, कई खामियां दूर करने के दिए निर्देश

डौंडी थाना के ग्राम चोरहापड़ाव के पास भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मंगलवार को एक्सपर्ट व पुलिस विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बालोदDec 17, 2024 / 11:30 pm

Chandra Kishor Deshmukh

डौंडी थाना के ग्राम चोरहापड़ाव के पास भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मंगलवार को एक्सपर्ट व पुलिस विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Road accident डौंडी थाना के ग्राम चोरहापड़ाव के पास भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मंगलवार को एक्सपर्ट व पुलिस विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात, संयुक्त परिवहन आयुक्त, अध्यक्ष अंतरविभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के नेतृत्व में संयुक्त टीम एनएचआई, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन ने निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानने एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने पहल करना है।
यह भी पढ़ें

दो दिन में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, सालभर में 208 मौतें

संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टिव रंबल स्ट्रीप लगाने निर्देश

संयुक्त निरीक्षण के दौरान दुर्घटनास्थल में निम्नानुसार अभियांत्रिक खामी पाई है। चोरहापड़ाव दुर्घटनास्थल में ट्रैफिक कमिंग उपाय सेंटर लाइन, एज लाइन अच्छी तरह से दिखाई नहीं देने से नया मार्किंग करने, रिफ्लेक्टिव स्टेट्स लगवाने, घटनास्थल के आसपास दुर्घटना जन्य क्षेत्र कृपया धीरे चले का संकेतक बोर्ड लगाने, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से रिफ्लेक्टिव रंबल स्ट्रीप लगाने एवं रोड सोल्डर 4 इंच नीचे दब जाने से सोल्डर के सुधार करने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें

सात साल के बच्चे सहित तीन लोगों की एक साथ उठी अर्थियां, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

तेज रफ्तार और ओवरटेक दुर्घटना का कारण

दुर्घटना का वास्तविक कारण प्रथम दृष्टया वाहन चालक के तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक करने से वाहन पर नियंत्रण न रख पाने से दुर्घटना हुई है।
दुर्घटना का वास्तविक कारण प्रथम दृष्टया वाहन चालक के तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक करने से वाहन पर नियंत्रण न रख पाने से दुर्घटना हुई है। पुलिस एवं परिवहन विभाग को शराब सेवन, ओवरस्पीड चलाने वालों एवं मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक यात्री परिवहन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।

संयुक्त टीम में शामिल अधिकारी

संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग/लोक निर्माण विभाग विभाग से अजय नाथ एसडीओ बालोद, चंद्रशेखर पटेल सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, वसीम सेख सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रकाश रावटे जिला परिवहन अधिकारी बालोद, राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात बालोद, टिकेश्वर देशमुख डिस्ट्रिक रोल आउट मैनेजर, थाना डौंडी स्टॉफ सहायक उपनिरिक्षक डीएल रावटे, प्रधान आरक्षक विष्णु तारम यातायात बालोद एवं परिवहन विभाग से स्टाफ उपस्थित रहे।

Hindi News / Balod / चोरहापड़ाव दुर्घटना : संयुक्त टीम ने दुर्घटना के कारणों का लगाया पता, कई खामियां दूर करने के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो