scriptCG Road Accident: डिप्टी कलेक्टर की वाहन और बाइक में हुई टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत | Deputy Collector's vehicle and bike collided | Patrika News
बालोद

CG Road Accident: डिप्टी कलेक्टर की वाहन और बाइक में हुई टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत

CG Road Accident: पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भी भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। घटना के दौरान डिप्टी कलेक्टर वाहन मे मौजूद नहीं थे।

बालोदDec 17, 2024 / 07:59 pm

Love Sonkar

CG Road Accident

CG Road Accident

CG Road Accident: डौंडी आवरी नाला के पास डिप्टी कलेक्टर के वाहन व एक मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सोमवार दोपहर 2 बजे डौंडी-कच्चे मार्ग पर आवरी नाला अंधियाबाहरा के पास दुर्घटना हुई।
यह भी पढ़ें: Balod Accident: बालोद में ट्रक और कार की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल… मचा हड़कंप

ग्राम आवरी निवासी दिलीप कुमार उइके, जो बीजापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, पिता रतन लाल उइके ओर उनकी मां का डौंडी से इलाज करवा कर कार से वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान अंधियाबाहरा के पास भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे ग्राम बोगर निवासी अलखराम गौर (30) की मोटरसाइकिल सीजी 19 बीए 3841 और कार सीजी 24 टी 3967 में भिड़ंत हो गई।
मोटरसाइकिल चालक अलखराम की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भी भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। घटना के दौरान डिप्टी कलेक्टर वाहन मे मौजूद नहीं थे। वाहन उनका ड्राइवर चला रहा था।

Hindi News / Balod / CG Road Accident: डिप्टी कलेक्टर की वाहन और बाइक में हुई टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो