scriptडौंडी ब्लॉक मुख्यालय का 30 गांवों से संपर्क टूटा, एप्रोच रोड बारिश में बहा | Daundi block headquarters lost contact with 30 villages | Patrika News
बालोद

डौंडी ब्लॉक मुख्यालय का 30 गांवों से संपर्क टूटा, एप्रोच रोड बारिश में बहा

तहसील मुख्यालय डौंडी से भर्रीटोला-घोटिया मार्ग पर उकारी नाला पर एप्रोच रोड को निर्माण एजेंसी ने सोमवार की शाम मटेरियल डालकर आवागमन के लिए खोला गया। मंगलवार की सुबह सुबह हुई तेज बारिश में वह बह गया।

बालोदJul 12, 2023 / 11:40 pm

Chandra Kishor Deshmukh

उकारी नाला पर निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन का एप्रोच रोड बारिश में बह गया

उकारी नाला पर एप्रोच रोड बारिश में बह गया

बालोद/डौंंडी. तहसील मुख्यालय डौंडी से भर्रीटोला-घोटिया मार्ग पर उकारी नाला पर एप्रोच रोड को निर्माण एजेंसी ने सोमवार की शाम मटेरियल डालकर आवागमन के लिए खोला गया। मंगलवार की सुबह सुबह हुई तेज बारिश में वह बह गया। इसके चलते आसपास के 30 गांवों का संपर्क डौंडी से टूट गया है।

लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
पानी के तेज बहाव को देखते हुए फिलहाल डायवर्सन की पर मरम्मत कार्य भी संभव नहीं है। ऐसे में लोगों का आवाजाही बंद हो गया है। ग्राम उकारी के कई किसानों के खेत नाला के उस पार गंगोलीडीह खार में हैं। वहां खेती-किसानी से संबंधित कार्य के लिए जाने में लोगों को परेशानी भी हो रही है।

बड़े वाहनों की आवाजाही फिलहाल नए पुल से नहीं होगी
इस बारे में पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री एनके सहारे ने कहा कि निर्माणाधीन नए पुल के नीचे अस्थाई तौर पर मार्ग बनाया गया था, जिसमें 10 बजे तक लोगों का आवागमन जारी रहा। नाला में पानी की आवक बढऩे से डायवर्सन का एप्रोच रोड मंगलवार को करीब 11 बजे के आसपास बहा है। अब बाइक तथा साइकिल सवार एवं पैदल आने जाने वालों के लिए नए पुल के दूसरे छोर में बुधवार की सुबह मुरुम डालकर फीलिंग करवाएंगे। चार पहिया, बड़े वाहनों की आवाजाही फिलहाल नए पुल से नहीं होगी। डौंडी से लिमहाटोला कुआंगोदी कांडे की ओर से होकर यात्री बस ट्रक कार आदि चलेंगे।
यह भी पढ़े : बोरी सेमरिया नाले पर बना एप्रोच रोड़ बहा, आवागमन बंद

उकारी नाला में पुल निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा
ग्रामीणों ने कहा कि उकारी नाला में पुल निर्माण का कार्य ठेकेदार ने काफी विलंब से प्रारंभ किया और कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा था। इसके अलावा अस्थाई तौर पर बनाए गए डायवर्सन भी केवल एक-एक पाइप डालकर कच्चा मुरुम से बनाया गया था, जबकि नदी में पानी की आवक के हिसाब से 2 से 3 लेयर की पाइप लगाकर डायवर्सन बनाना था। इसमें ऊपर साइड के आवारी नाला मरकाटोला पेवारी कच्चे आदि की ओर से पानी बहकर आता है। ठेकेदार को नाला मेें बहकर आने वाले पानी का आभास नहीं था।

यहां से जाने का शॉर्टकट रास्ता
डौंडी से भरीटोला, घोटिया, आदमाबाद मार्ग जिला मुख्यालय बालोद तथा झलमला, गुरुर, धमतरी आदि जाने वालों के लिए शॉर्टकट रास्ता है। इस मार्ग से आसपास के ग्राम कांडे, गंगोलीडीह, ठेमाखुर्द, ठेमा बुजुर्ग, पटेली, पचेड़ा, पेंड्री, घोटिया, ढोरीठेमा, परसौदा, मडिय़ाकट्टा, उरझे, लेनकसा, छिंदगाव, मरारटोला आदि के लोगों का आना-जाना होता है।

डौंडी अंचल में अब तक 452.6 एमएम बारिश
तहसील कार्यालय डौंडी के अनुसार 11 जुलाई को डौंडी क्षेत्र में 95 एमएम बारिश हुई है और 9 जुलाई को 63 एमएम। इस प्रकार इस सीजन में अब तक 452.6 एमएम डौंडी अंचल में बारिश हुई है। इसके अलावा अवारी में 9 को 72.2 एमएम 11 जुलाई को 70.2 एमएम, घोटिया में 9 को 39 एमएम और 11 जुलाई को 80.4 एमएम बारिश हुई है, कुसुमकसा में 9 को 97.4 और 11 जुलाई को 14.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़े : पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ग्रामीणों से मशीन में लगवाया अंगूठा, खाते से गायब हो गई राशि… फिर क्या हुआ पढ़े आगे

Hindi News / Balod / डौंडी ब्लॉक मुख्यालय का 30 गांवों से संपर्क टूटा, एप्रोच रोड बारिश में बहा

ट्रेंडिंग वीडियो