अनोखी पहल: बस्तर को कुष्ठ मुक्त बनाने 1600 लोगों की स्पेशल टीम तैयार, घर-घर पहुंचकर कर रही इलाज
यह है पूरा मामलादरअसल ग्राम फागुनदाह में स्थित सेवा सहकारी समिति में सोमवार को धान बेचने गए किसानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे।
30 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम की नई भविष्यवाणी, दिए ये संकेत, 48 घंटे में दिखेगा असर
समिति में अपने काम से आए उसरवारा के युवक योगेंद्र साहू पिता कुशल राम पर मधुमक्खियो ने हमला कर दिया, जिससे युवक बचने का प्रयास करते रहा। मधुमक्खियो के घातक हमले के कारण युवक घटना स्थल पर बेहोश हो गया। उसे आसपास के लोगों ने 108 की सहायता से अस्पताल भेजा। बताया गया कि कौवा ने मधुमक्खी के छत्ते पर चोंच मार दिया था, जिससे यह स्थिति निर्मित हुई।