scriptसडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर | CG Monsoon rain: The roads filled with water in balod | Patrika News
बालोद

सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर

Monsoon rain CG: अर्जुंदा तहसील से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़ारसंकरी में कई घरों ( Heavy Monsoon rain Chhattisgarh) में पानी घुसने का मामला सामने आ रहा है।
 

बालोदJun 28, 2023 / 01:37 pm

Aakash Dwivedi

सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर

सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर

Monsoon rain CG:अर्जुंदा. अर्जुंदा तहसील से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़ारसंकरी में कई घरों में पानी घुसने का मामला सामने आ रहा है।

Monsoon rain CG:ग्राम पंचायत( chhatisgarh rain today) ओड़ारसंकरी में लगभग 3 से 4 महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने सीसी रोड का निर्माण किया था, उस समय पंचायत( CG rain) एवं ग्रामीणों ने बरसात के पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की मांग नहीं किया गया। पानी निकासी के लिए पाइप लगाने ( Heavy Monsoon rain in chhattisgarh) पर कोई निर्णय नहीं ले पाए।
Monsoon rain CG: जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी( chhattisgarh PWD) ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ( CG mein aaj barish) जेसीबी के माध्यम से नाली निर्माण किया गया है, जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गए हैं।
वैकल्पिक व्यवस्था

Monsoon rain CG:पीडब्ल्यूडी ( CG Pwd) एसडीओ गोटी ने बताया कि सीसी रोड का निर्माण 3 से 4 महीना पहले किया गया था। उस समय पानी निकासी के लिए बीच-बीच में उचित जगह देख कर पाइपलाइन लगाने की बात कही गई थी, लेकिन पंचायत और ग्रामीणों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिससे उनको परेशानी उठानी पड़ रहा है। फिलहाल पानी निकासी के लिए जेसीबी के माध्यम से वैकल्पिक नाली बनाई गई है।
सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर
लगातार बारिश से वार्ड-14 में कई जगहों पर घुटने तक भर गया पानी

डौंडीलोहारा. ब्लॉक मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से हो रही बारिश से वार्ड-14 में कई जगहों पर बारिश का पानी भर गया है। मुख्य नाली जाम होने एवं वार्ड का स्तर नीचे होने से बारिश का पानी हनुमान मंदिर के पास घुटनों तक भर गया है।
सालों पुरानी इस समस्या का लोक निर्माण विभाग ने अब तक स्थाई समाधान नहीं निकाला है। पार्षद नारायण सिन्हा ने बताया कि मस्जिद चौक से रामनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर लाखों की नाली सालों से अधूरी हैं। लाखों खर्च करने के बाद भी बारिश का पानी नाली से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Hindi News / Balod / सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो