30 बिना हेलमेट व 9 बिना सीट बेल्ट के चला रहे थे वाहन
यातायात विभाग के मुताबिक चालानी कार्रवाई में 30 बिना हेलमेट वाले कर्मचारी थे। वहीं 9 बिना सीट बेल्ट के शासकीय वाहन से कार्यालय आने वाले अधिकारी व वाहन चालक है। साल 2014-15 में जब बालोद के एसडीएम आलोक पांडे थे, वह मोटरसाइकल से आ रहे थे। तभी गंगा मैया झलमला के पास वाहन को रोकर एसडीएम का चालान किया गया था। तत्कालीन यातायात प्रभारी एलएम सिंह की इस कार्रवाई से एसडीएम खुश हो गए थे और एसडीएम ने यातायात प्रभारी का समान किया था। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाते पकड़े गए
यातायात पुलिस के मुताबिक कुल 39 शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों का चालान काटा गया। ये शासकीय कर्मचारी व अधिकारी, शासकीय वाहन चालक बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे। इन लोगों का कुल 23 हजार रुपए का चालान काटा और कहा यातायात नियम के तहत वाहन चलाएं।
मुख्य सचिव के निर्देश पर की गई कार्रवाई
लगातार हो रहे
सड़क हादसे को देखते हुए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन के आदेशानुसार यातायात पुलिस ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों का चालान काटा गया।
तहसीलदार के चालक का काटा नाम
शासन के आदेश पर शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों का चलान काटा गया। लेकिन किन-किन अधिकारी का चालान काटा गया। गोपनीयता का हवाला देकर इसकी जानकारी व नाम नहीं बताया गया। इधर जानकारी मिली है कि तहसीलदार के शासकीय वाहन के चालक का चालान भी काटा गया। उसने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था।
गोपनीयता के कारण नाम नहीं दे सकते
किन अधिकारियों का चालान काटा गया है, इसकी जानकारी यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर से मांगी गई तो कहा कि इसका नाम नहीं दे सकते, क्योंकि यह गोपनीयता है। उच्च अधिकारियों ने नाम देने से मना किया है।