21 जनवरी को थाना रनचिरई क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी जनक लाल साहू के पास से 58 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त कर जेल निरुद्ध किया गया है। 23 जनवरी को थाना डौंडीलोहारा के अंतर्गत आरोपी शुभम साहू के पास से कुल 6.48 लीटर देशी शराब जब्त कर आरोपी का जेल निरुद्ध किया गया है। 23 जनवरी को थाना
बालोद अंतर्गत कुल 5.50 लीटर कच्चा महुआ शराब जब्त कर लावारिस प्रकरण कायम किया गया।
Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे अधेड़ को कुचला, देखें घटना का दर्दनाक VIDEO
सतत अभियान चलाकर कुल 697 अपराधिक प्रकरण कायम
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल 2024 से 23 जनवरी 2025 तक 1260 जगहों में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध रूप से मद्यपान की सुविधा उपलब्ध कराने और सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरुद्ध सतत अभियान चलाकर कुल 697 अपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।
कुल 796.80 लीटर अवैध शराब, 760 किलो लाहन एवं 2 दोपहिया वाहन जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 3 लाख 92 हजार 152 रुपए है। मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता संचालकों के विरुद्ध कुल 74 विभागीय प्रकरण कायम किया गया है।