कलेक्टर से की थी सेतु निर्माण की मांग
ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच भूपेंद्र कुमार साहू ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर, लोक निर्माण अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर सेतु निर्माण की मांग की थी। साथ ही गांव की समस्याओं को भी बताया था, लेकिन अधिकारियों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
एप्रोच रोड यह भी पढ़े : पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ग्रामीणों से मशीन में लगवाया अंगूठा, खाते से गायब हो गई राशि…
हाल ही में कराई थी मरम्मत
मानसून सीजन की पहली बारिश में ही आई बाढ़ से बोरी सेमरिया नाला में सड़क बह गया था। पानी का बहाव कम हुआ था तब जिला प्रशासन ने इस जर्जर पुलिया व सड़क की मरम्मत कराई थी। लेकिन अब फिर आई बाढ़ से सड़क का एक हिस्सा ही पूरा बह गया जिससे अब आवागमन इस मार्ग से बंद हो गया है।