scriptबोरी सेमरिया नाले पर बना एप्रोच रोड़ बहा, आवागमन बंद | Approach road built on Bori Semaria drain washed away, traffic stopped | Patrika News
बालोद

बोरी सेमरिया नाले पर बना एप्रोच रोड़ बहा, आवागमन बंद

बीते दिनों हुई तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है। एक बार फिर सेमरिया नाले में आई बाढ़ से बोरी सेमरिया नाला में बना पुलिया एप्रोच रोड ही बह गया। अब तो यह मार्ग चलने लायक भी नहीं रहा। सड़क बहने से इस मार्ग में आवागमन बंद हो गया है। अब इस सेमरिया नाले में बड़ा पुल बनाने की जरूरत हो गई है।

बालोदJul 12, 2023 / 11:26 pm

Chandra Kishor Deshmukh

तीस गांवों का संपर्क टूटा, मार्ग अब चलने लायक भी नहीं रहा

बोरी सेमरिया नाले पर बना एप्रोच रोड़ बहा

बालोद. बीते दिनों हुई तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है। एक बार फिर सेमरिया नाले में आई बाढ़ से बोरी सेमरिया नाला में बना पुलिया एप्रोच रोड ही बह गया। अब तो यह मार्ग चलने लायक भी नहीं रहा। सड़क बहने से इस मार्ग में आवागमन बंद हो गया है। अब इस सेमरिया नाले में बड़ा पुल बनाने की जरूरत हो गई है। बाढ़ में सड़क बहने व गड्ढे हो जाने से इस मार्ग से लगभग 30 गांवो का संपर्क ही कट गया है। राज्य सरकार ने इस नाले में सेतु निर्माण की घोषणा लगभग डेढ़ साल पहले कर दिया है लेकिन अभी तक प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है। यही वजह है की यहां अभी सेतु निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ग्रामीण जल्द से जल्द यहां सेतु निर्माण करने की मांग कर रहे हैं।

कलेक्टर से की थी सेतु निर्माण की मांग
ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच भूपेंद्र कुमार साहू ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर, लोक निर्माण अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर सेतु निर्माण की मांग की थी। साथ ही गांव की समस्याओं को भी बताया था, लेकिन अधिकारियों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
एप्रोच रोड यह भी पढ़े : पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ग्रामीणों से मशीन में लगवाया अंगूठा, खाते से गायब हो गई राशि…

हाल ही में कराई थी मरम्मत
मानसून सीजन की पहली बारिश में ही आई बाढ़ से बोरी सेमरिया नाला में सड़क बह गया था। पानी का बहाव कम हुआ था तब जिला प्रशासन ने इस जर्जर पुलिया व सड़क की मरम्मत कराई थी। लेकिन अब फिर आई बाढ़ से सड़क का एक हिस्सा ही पूरा बह गया जिससे अब आवागमन इस मार्ग से बंद हो गया है।

Hindi News / Balod / बोरी सेमरिया नाले पर बना एप्रोच रोड़ बहा, आवागमन बंद

ट्रेंडिंग वीडियो