यह भी पढ़ें:
CG Transfer: बड़ा फेरबदल! 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई आबकारी अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट… रक्षित केंद्र से प्रधान आरक्षक एवन साहू को गुरुर, ज्ञानेश चंदेल को डौंडी, दीपक जोशी को गुंडरदेही, तापेश्वर रावटे को महामाया, टामन नेताम को सनौद, दुर्योधन सिंह को बालोद, जशवंत जांगड़े को देवरी, छत्रपाल डहरिया को अर्जुंदा, विजय साहू को राजहरा, लोकेश गौसेवक को डौंडीलोहारा भेजा गया है। यज्ञदत्त ठाकुर डौंडीलोहारा से मंगचुवा, राजेश टंडन गुंडरदेही से गुरुर, कन्हैयालाल मंडावी गुरुर से गुंडरदेही, दिगंबर वर्मा मंगचुवा से पिनकापार निरस्त कर डौंडीलोहारा, प्रेमसिंह राजपूत राजहय से अजाक, बालाराम मरकाम देवरी से राजहरा, हेमराम कोमरे का संजारी से देवरी तबादला हुआ है।
आरक्षकों में कामता प्रसाद साहू का तबादला रनचिरई, कलेश्वर संजारी, चुरेंद्र साहू मंगलतराई कैम्प, विवेक सिन्हा गुरुर, शैलेंद्र सिंह अर्जुन्दा, लवण सिंह, गुलझारी साहू साइबर सेल, पिपेश्वर बंजारे गुरुर, सुरेश चंद्राकर, सत्यप्रकाश यादव गुंडरदेही, गुलाब प्रसाद मंगचुवा, रवि निर्मलकर महामाया, प्रदीप ठाकुर कंवर, राजेंद्र साहू गुरूर, योगेंद्र सिन्हा राजहरा, पुरुषोत्तम यादव सुरेगांव, डौंडीलोहारा में पदस्थ शोधित मरकाम को देवरी, नुतेश मंडावी को मरकाटोला भेजा गया है।