scriptCG News: साल के पहले दिन 16 बच्चों ने लिया जन्म, नए वर्ष की खुशिया हुई दोगुनी | children were born on the first day of the year | Patrika News
बालोद

CG News: साल के पहले दिन 16 बच्चों ने लिया जन्म, नए वर्ष की खुशिया हुई दोगुनी

CG News: 16 परिवारों के लिए पहला दिन खास बन गया है। इन घरों में रात 12 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों की किलकारी गूंजी।

बालोदJan 02, 2025 / 04:35 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG News: नए साल का जश्न सभी मना रहे हैं, लेकिन जिले के 16 परिवारों के लिए पहला दिन खास बन गया है। इन घरों में रात 12 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों की किलकारी गूंजी। दुनिया में नवजात बच्चों ने पहला कदम रखा।
यह भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल के पहले दिन मैत्रीबाग में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, सिंघम रहा आकर्षण का केंद्र

निजी अस्पतालों में भी गूंजी किलकारी

जिले के कई निजी अस्पतालों में भी किलकारी गूंजी। हालंकि इसके अधिकृत आंकड़े नहीं है। बालोद ब्लॉक के नर्रा में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। शिशुवती माता ने कहा कि यह हमारे लिए यादगार पल है।

जिले के किस ब्लॉक में कितने बच्चों का जन्म

ब्लॉक जन्म लिए बच्चे

बालोद 1

डौंडी 9

डौंडीलोहारा 2

गुंडरदेही 2

गुरुर 2

कुल 6

*नोट : यह आंकड़ा शाम 5 बजे तक की है, संया और बढ़ सकती है।

सबसे ज्यादा डौंडी विकासखंड में 9 बच्चों का जन्म

विभागीय आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा 9 बच्चों का डौंडी विकासखंड में जन्म हुआ। सबसे कम बालोद विकासखंड में एक बच्चे ने जन्म लिया।

Hindi News / Balod / CG News: साल के पहले दिन 16 बच्चों ने लिया जन्म, नए वर्ष की खुशिया हुई दोगुनी

ट्रेंडिंग वीडियो