आजमगढ़ में तीन किशोरों सहित 6 की मौत आजमगढ़ जिला प्रशासन के अनुसार मेहनगर क्षेत्र के मुहम्मदपुर नियामतपुर में शशिकला (42), अनुराग यादव (14) शैलेश (14), अमन (12), की एक साथ मौत हो गई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कोताखुर्द गांव निवासी सुनील राम (50) की भी मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं रौनापार क्षेत्र के हैदरबाद गांव में सूर्यनाथ यादव (58) की मौत हो गई।
गाजीपुर में एक बच्चे सहित 4 की मौत गाजीपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ापुरा मरकज निवासी मुहम्मद इकराम अंसारी (28), नूरूउद्दीनपुर निवासी नसीरुद्दीन उर्फ़ बबऊ (55) की गंगा में नहाते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं शादियाबाद क्षेत्र के जौलहटा गांव में 10 वर्षीय सूरज राजभर व जमानिया क्षेत्र के तैयारी गांव में दुर्गा देवी (47) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
आकाशीय बिजली से कैसे बचें 1 – वज्रपात के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं। 2 – खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहें।
3 – वज्रपात के समय यदि पानी में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं। 4 – सफर के दौरान अपने वाहनों में शीशे चढ़ा कर रखें। 5 – मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन में सवारी न करें।
क्या न करें 1 – वज्रपात के समय पेड़ के नीचे न खड़े हों। 2 – बिजली के उपकरणों जैसे टेलीफोन आदि का प्रयोग न करें। 3 – दीवार के सहारे टेक लगाके न खड़े हों।
4 – किसी बिजली के खंभे के पास न खड़े हों। 5 – नहाना तुरंत बंद कर दें।