बलिया. चितबड़ा गांव थाना के एन एच- 31 पर तेज गति से आ रही बोलेरो और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई । हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये और बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई और पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बोलेरो सवार सभी लोग बिहार के भोजपुर जनपद के गौरा गांव के बताए जा रहे हैं जो बेटी की विदाई कराने बलिया जा रहे थे । चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के महरेई गांव के समीप अचानक बोलेरो को डीसीएम ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से बोलेरो में सवार तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।