scriptयूपी के बलिया में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला, लखनऊ भेजा गया सैंपल | corona virus suspicious found in Up ballia District Hospital | Patrika News
बलिया

यूपी के बलिया में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला, लखनऊ भेजा गया सैंपल

बलिया के अलावा वाराणसी और भदोही के रहने वाले कई लोगों की एक दिन पहले भी जांच की गई थी ।

बलियाFeb 06, 2020 / 07:15 pm

Akhilesh Tripathi

ballia District Hospital

बलिया जिला अस्पताल

बलिया. बलिया में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया । डॉक्टरों ने उनके खून का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजा है, डॉक्टरों के अनुसार अभी मरीज में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है लेकिन खून के सैंपल को जांच करने के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर यूपी सहित देश भर में अलर्ट है। चीन से लौटने वाले हर शख्स की जांच की जा रही है। बलिया के अलावा वाराणसी और भदोही के रहने वाले कई लोगों की एक दिन पहले भी जांच की गई थी ।

बलिया के गडवार थाना क्षेत्र के आसनवार गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव 10 दिन पहले चीन से लौटे हैं। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उनके खून का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजा है । वही डॉक्टर ने बताया कि अभी उनको कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है लेकिन खून के सैंपल को जांच करने के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। कोरोना वायरस के संदिग्ध को कोरोना वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है । वीरेंद्र यादव व्यापार करने के लिये चीन गया हुआ था, जहां वह रहकर व्यापार कर रहा था और वह युवक चीन से वापस अपने घर आया आया था। वापस आने पर उसको कुछ परेशानी सी हुई, जिसके कारण वह जिला अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचा था तो चिकित्सकों को वह युवक कोरोना वायरस का संदिग्ध लगा । उसे आनन फानन में कोराना वार्ड में भर्ती किया गया और डॉक्टरों की टीम जांच में जुट गयी है । वहीं जानकारी मिलते स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है ।
BY- AMIT KUMAR

Hindi News / Ballia / यूपी के बलिया में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला, लखनऊ भेजा गया सैंपल

ट्रेंडिंग वीडियो